Dharali Cloudburst: धराली आपदा के बाद सीएम धामी ने लिया हालात का जायजा, कहा- ITBP, SDRF, NDRF बचाव कार्य में लगे

by Carbonmedia
()

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि सभी एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में लगीं हुईं हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘.अभी जो आपदा कल यहां आई है उसमें हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही हैं और सेना के लोग भी काम कर रहे हैं. बचाव अभियान में ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोगों सहित सभी लोग बचाव कार्य में लगे हैं. कल 130 लोगों को बचाया गया. तलाशी और बचाव अभियान जारी है. सड़कें और कुछ पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है. हम सभी को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयासरत हैं. मैं हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज भी बचाव अभियान का विवरण लिया.’
Uttarkashi Cloud Brust: धराली में 2 आईजी, 3 एसपी समेत विशेष पुलिस बल तैनात, आपदा राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश
पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment