हरियाणा हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट (DHE) द्वारा एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए शुरू की गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस बार कॉलेजों में दखिलों का ग्राफ गिरने का अनुमान है। इसकी वजह ग्रेजुएशन की करीब एक लाख से अधिक सीटों पर बच्चों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया है, जबकि पिछले एकेडमिक सेशन में करीब 98895 सीटें खाली रह गई थी। हालांकि अभी हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को आगे भी जारी रखने का दावा कर रहे हैं। हरियाणा के हायर एजूकेशन मिनिस्टर महिपाल ढांडा ने भी इस मामले में अधिकारियों से बातचीत की है। 225771 सीटों के लिए मांगे गए थे आवेदन दरअसल, उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 12वें पास करने वाले बच्चों में स्नातक कथाओं में यखितः लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशर पेटेल खोला बा। प्रदेश के एडिड राजकीय और सेल्फ फाइनांस कॉलेजों में कुल 225771 सीटों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कर रही थी। जो अब पूरी हो गई है। सोमवार की रात 12 बजे तक 225771 सीटों के मुकाबले मात्र 122966 आवेदन ही सहुंचे थे। जिसके मुताबिक करीब एक लाख से अधिक सीटों के लिए बच्चों ने रजिस्ट्रेशर ही नहीं किया। एक मायने में में सीटें इस एकेडमिक सेशन में खाली रहने की कगार पर पहुंच गई है। एक महीने पहले शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन हरियाणा में कॉलेज में 2025-26 सत्र में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सों में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 19 मई से ओपन हो गया था। इसके लिए हायर एजूकेशन विभाग ने सभी कॉलेजों को एक लेटर भी जारी किया था। लेटर में लिखा था कि दाखिले से पहले सभी कॉलेज के प्राचार्य अपने-अपने कॉलेजों का ब्योरा 17 मई तक अपडेट करना होगा। बता दें कि प्रदेश के एडिड कॉलेजों में 77992, राजकीय में 106082 और साफ फाइनांस कॉलेजों में 41697 सीटें हैं।
DHE की एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी:ग्रेजुएशन की 1 लाख सीटें खाली; युवाओं ने नहीं दिखाई रूचि, 225771 सीटों के लिए मांगे थे आवेदन
7