Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जला कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से ही सरकार पर विपक्ष हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पोस्ट कर कहा है कि डीके टैक्स के कारण बिहार में अराजकता चरम पर है. डीजीपी और सीएस बेबस हैं और कानून व्यवस्था ध्वस्त है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने लिखा, “पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया. DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त. परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत, विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत, भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत, अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत. भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त! DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस”
पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया।DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्तपरसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत।विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत।भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत।अपराधी सतर्क,…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 7, 2025
वहीं घटना को लेकर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. जांच चल रही है. जो भी दोषी होंगे बख्शे नहीं जाएंगे. गिरते लॉ एंड ऑर्डर पर कहा कि नीतीश राज में अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई होती है.
बिहार में हत्या की बड़ी वारदात
दरअसल बिहार में इन दिनों हत्या की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. एक बार फिर प्रदेश के पूर्णिया जिले में एक महिला के डायन होने के शक में उसे और उसके परिवार के चार लोगों को जिंदा जला दिया गया. घटना के बाद से ही विपक्ष जो पहले से ही सरकार पर हमलावर था और भी ज्यादा कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगा. इससे पहले भी तेजस्वी यादव कई बार सरकार पर निशना साध चुके हैं.
उन्होंने कहा है कि बिहार की ध्वस्त कानून व्यवस्था व बेलगाम भ्रष्टाचार पर भी अगर किसी को ग़ुस्सा नहीं आ रहा तो समझो उस इंसान का न्यायिक चरित्र एवं मानवीय संवेदना मर चुकी है. आपका जात-धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं एवं जनभावनाओं को नजरअंदाज करना बिहार और बिहारियों के लिए घातक है. NDA के शासन में अब तक 65,000 हत्याएं हो चुकी है फिर भी मंगलराज है. हालांकि जेडीयू की ओर से प्रतिक्रिया आई है कि इन तमाम घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बिहार में महिला को डायन बता कर परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया, बेटा बना चश्मदीद गवाह