1
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइल का आंध्र प्रदेश में सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसे भारत की रक्षा क्षमताओं में बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में परीक्षण किया गया है.
राजनाथ सिंह ने पोस्ट में लिखा, ‘भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ी मजबूती देते हुए, डीआरडीओ ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित नेशनल ओपन एरिया रेंज (NOAR) में मानवरहित यान से दागे जाने वाली सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइल (ULPGM)-वी3 का सफल परीक्षण किया.’
कॉपी अपडेट हो रही है…