भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. सिराज की घातक गेंदबाजी के बाद इंडिया आखिरी मैच में इंग्लैंड को हरा सका. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज काफी ट्रेंड में हैं. सिराज के शानदार परफॉर्मेंस के बाद इंडिया आखिरी मैच जीती और इंग्लैंड से सीरीज को ड्रा करा पाया.
हाल ही में उन्हें तेलंगाना सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद से नवाजा है. क्रिकेट के मैदान पर टीम इंडिया को गौरव दिलाने वाले सिराज को यह सम्मान उनकी उपलब्धियों के चलते दिया गया है. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि उन्हें इस सरकारी नौकरी में कितनी सैलरी मिलती है और अगर 8वां वेतन आयोग लागू होता है, तो उनकी आय में कितना इजाफा हो सकता है?
तेलंगाना पुलिस में DSP पद की सैलरी कितनी?
मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज को DSP के तौर पर 58,850 से लेकर 1,37,050 तक मासिक वेतन मिलता है. इसके अलावा उन्हें मकान किराया भत्ता (HRA), चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलते हैं. यह वेतन 7वें वेतन आयोग के तहत दिया जा रहा है, जिसमें फिटमेंट फैक्टर 2.57 रखा गया था.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल या रविंद्र जडेजा, किसकी पत्नी है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? जान लें पूरी डिटेल
8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अब अगर 8वां वेतन आयोग लागू होता है, तो फिटमेंट फैक्टर बढ़कर करीब 2.57 हो सकता है. इससे सिराज जैसे DSP अधिकारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा हो सकता है. ऐसे में उनकी न्यूनतम सैलरी 80,000 से ऊपर जा सकती है और अधिकतम वेतन 1.85 लाख तक पहुंच सकता है.
मोहम्मद सिराज का सफर
हैदराबाद की गलियों से निकलकर टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाले मोहम्मद सिराज का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उनके पिता ऑटो चलाते थे और मां एक साधारण गृहिणी थीं. आर्थिक परेशानियों के बावजूद सिराज ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत कर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. आज वो सिर्फ एक तेज गेंदबाज ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं कि अगर लगन हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?
DSP की नौकरी से मोहम्मद सिराज को कितनी मिलती है सैलरी, 8वें वेतन आयोग से यह कितनी बढ़ेगी?
2