दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के छात्रों के लिए एक जरूरी अपडेट है. यूनिवर्सिटी ने बीटेक के विषम सेमेस्टर (3rd, 5th, 7th) और बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) के तीसरे सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बीटेक स्टूडेंट्स के लिए पंजीकरण आज, 11 जुलाई दोपहर 3 बजे से शुरू हो गया है, जबकि BDes छात्रों के लिए यह प्रक्रिया 14 जुलाई दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. दोनों ही कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई रात 11:59 बजे तक तय की गई है.
छात्रों को इस बार बेहद सतर्क रहकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, क्योंकि आखिरी तारीख के बाद कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. साथ ही, इस बार विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए अलग से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. यानी यही आवेदन आपके एग्जाम फॉर्म की तरह मान्य होगा.
पासवर्ड अभी से कर लें चेक
DTU ने छात्रों को सख्त हिदायत दी है कि वे रजिस्ट्रेशन से पहले ही reg.exam.dtu.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड को जांच लें. यदि पासवर्ड भूल गए हैं तो रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले ही उसे रीसेट कर लें, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के समय पासवर्ड बदलने का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन है सभी के लिए जरूरी
हर छात्र को अपने मुख्य और वैकल्पिक कोर्स का चयन करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. किसी भी तरह के ऑफलाइन आवेदन जैसे कोर्स बदलना, हटाना या जोड़ना मान्य नहीं होंगे. साथ ही, थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स तभी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जब उन्होंने फर्स्ट ईयर पास कर लिया हो. इसी तरह फाइनल ईयर का फॉर्म तभी भरा जा सकता है जब सेकंड ईयर क्लियर हो चुका हो.
कोर्स चयन में बरतें सावधानी
यूनिवर्सिटी ने छात्रों को सलाह दी है कि वे पहले से किए गए कोर्स को दोबारा न चुनें और न ही ऐसा कोर्स चुनें जो आगे पढ़ाया जाना है. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद फॉर्म को पीडीएफ में डाउनलोड कर लेना जरूरी होगा. विभाग द्वारा मांग किए जाने पर इसकी प्रिंटेड कॉपी भी जमा करनी पड़ सकती है.
आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले reg.exam.dtu.ac.in पर जाएं.
ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
अपना सेमेस्टर चुनकर मुख्य और वैकल्पिक कोर्स का चयन करें.
नाम, रोल नंबर, डिपार्टमेंट और कोर्स की जानकारी सावधानी से भरें.
फॉर्म को सबमिट करें और पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करके सेव रखें.
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश