Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड

by Carbonmedia
()

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University – DU) के लिए वर्ष 2025 ऐतिहासिक एडमिशन सीजन साबित हो रहा है. 17 जून 2025 से शुरू हुई अंडरग्रैजुएट (UG) प्रवेश प्रक्रिया में अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. इस बार यूनिवर्सिटी को सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन और प्रेफरेंस सबमिशन मिले, जिससे यह पता चलता है कि डीयू आज भी देश के सबसे विश्वसनीय और लोकप्रिय हायर एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशंस में पहले नंबर पर है. 
CSAS के जरिए चल रहा एडमिशन प्रोसेस
दिल्ली विश्वविद्यालय इस बार भी Common Seat Allocation System (CSAS) के माध्यम से एडमिशन प्रोसेस कर रहा है. स्टूडेंट्स पहले CUET (UG) 2025 परीक्षा में शामिल होते हैं और फिर उसके स्कोर के आधार पर CSAS पोर्टल पर अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनते हैं. CSAS का मकसद स्टूडेंट्स को मेरिट, प्रायॉरिटी और उपलब्ध सीटों के आधार पर पारदर्शी, डेटा-संचालित और निष्पक्ष तरीके से सीट अलॉट करना है.
डीयू ने बनाया यह रिकॉर्ड
DU मैनेजमेंट ने आधिकारिक तौर पर बताया कि इस वर्ष 3,05,357 छात्रों ने CSAS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इनमें से 2,39,890 छात्रों ने अपनी कॉलेज-कोर्स प्रेफरेंस सब्मिट कीं. 

स्टूडेंट्स ने कुल 1.68 करोड़ यूनिक कोर्स-कॉलेज कॉम्बिनेशन चुने.
प्रति छात्र औसतन 83 प्रेफरेंस दी गईं.
सबसे अधिक प्रेफरेंस भरने वाला एक स्टूडेंट 1414 प्रेफरेंस तक पहुंचा.
2023 में करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

जेंडर और सामाजिक विविधता का समावेश
दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में समावेशिता और विविधता का भी खास ख्याल रखा गया है.

कुल आवेदकों में 53% छात्राएं और 47% छात्र हैं.
3 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी इस बार आवेदन किया है.
512 स्टूडेंट्स ने अनाथ कोटा और 7243 छात्राओं ने सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा के तहत आवेदन किया है.

यह कोर्स सबसे ज्यादा पसंदीदा
कोर्स की लोकप्रियता की बात करें तो इस साल भी B.Com (ऑनर्स) छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है. इस कोर्स को करीब 20 लाख बार चुना गया, जो किसी भी एक कोर्स के लिए नया रिकॉर्ड है.
इसके बाद चुने गए कोर्सेज की लिस्ट 

B.Com (Programme)
B.A. (Hons) English
B.A. (Hons) Political Science
B.A. (Hons) History

First Preference (पहली पसंद) की कैटिगरी श्रेणी में भी B.Com (Hons) और Political Science ने टॉप किया है. इससे पता चलता है कि कॉमर्स और सोशल साइंस फील्ड में स्टूडेंट्स सबसे अधिक इंटरेस्ट दिखा रहे हैं.
ये है टॉप कॉलेज की लिस्ट
कॉलेज की बात करें तो हमेशा की तरह प्रतिष्ठित संस्थानों को छात्रों ने प्रायॉरिटी दी है. सबसे ज्यादा पसंद किए गए कॉलेजों में शामिल हैं.

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)
हिंदू कॉलेज
हंसराज कॉलेज
मिरांडा हाउस (छात्राओं में लोकप्रिय)
रामजस कॉलेज
लेडी श्रीराम कॉलेज (LSR)

ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment