प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बड़े लोन घोटाले से जुड़े मामले में अनिल अंबानी को मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को पूछताछ के लिए बुलाया है. ED दफ्तर में उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोप है कि अनिल अंबानी की कंपनी ने बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का लोन लिया, लेकिन उस पैसे का सही इस्तेमाल नहीं किया. यानी जिस परपज के लिए लोन लिया था, उसका इस्तेमाल वहां ना करके कई शेल कम्पनीज के जरिए उस पैसे को घुमाया गया.
इसके अलावा कई फर्जी दस्तावेजों और बैंक गारंटी का भी इस्तेमाल हुआ है. ED ने हाल ही में इस मामले में एक गिरफ्तारी भी की है. BTPL नाम की एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ सारथी बिस्वाल को अरेस्ट किया गया है. जांच में सामने आया है कि इस कंपनी को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर से करीब 5.4 करोड़ रुपये मिले थे. ये पैसे फर्जी बैंक गारंटी तैयार करवाने के लिए दिए गए थे.
‘SBI के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाए गए’दरअसल रिलायंस पावर ने एक सरकारी टेंडर में हिस्सा लिया था. जिसके लिए बैंक गारंटी लगाना जरूरी था. इसी काम के लिए BTPL को हायर किया गया, लेकिन जांच में पता चला कि जो बैंक गारंटी लगाई गई वो नकली थी. इसमें SBI के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाए गए थे और नकली ईमेल के जरिए ये दिखाया गया कि गारंटी सही है.
ED अब ये पता लगा रही है कि इस पूरे फ्रॉड में किसका कितना रोल था. पैसा कहां से आया, कैसे ट्रांसफर हुआ और किन लोगों ने इसमें मदद की. इस केस में रिलायंस पावर का नाम सामने आया है और कंपनी से जुड़े कई लेन-देन की जांच चल रही है, इसलिए ED ने अनिल अंबानी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
RCom पर 14,000 करोड़ के लोन फ्रॉड का आरोप ED ने अनिल अंबानी की कंपनियों के 6 टॉप लेवल के अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. इस मामले के सामने आने के बाद ED ने अनिल अंबानी और उनकी दूसरी कंपनियों से जुड़े पुराने फ्रॉड की भी दोबारा जांच शुरू कर दी है. Reliance Communications Ltd (RCom) पर 14,000 करोड़ के लोन फ्रॉड का आरोप है.
CBI को भी शिकायत भेजने की तैयारीइसके अलावा ED ने 39 बैंकों को नोटिस जारी किया है कि जब लोन NPA नॉन परफॉर्मिंग असस्ट्स हो गया था तो आपने संबंधित ऑथोरिटीज को जानकारी क्यों नहीं दी. कैनरा बैंक से भी 1050 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज है. खुद सरकार ने संसद में बताया है कि SBI ने RCom और को फ्रॉड डिक्लेयर किया है और CBI को शिकायत भेजने की तैयारी हो रही है.
ये भी पढ़ें
‘पछता रहा होगा विपक्ष’, NDA की संसदीय दल की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
ED Called Anil Ambani: अनिल अंबानी से पूछताछ क्यों कर रही है ED ? जानें क्या है पूरा केस
1