छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। यह कार्रवाई शराब घोटाले के मामले में की जा रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता इस कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति ने कहा, ‘नहीं नहीं कुछ मिला नहीं है ना?’ पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं। इस बीच, देश के कई इलाकों में बाढ़ और बारिश से हालात गंभीर हैं। जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बालटाल रूट पर भूस्खलन हुआ, जिसके बाद सेना ने मोर्चा संभालकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला। मैदानी राज्यों में भी बाढ़ से स्थिति खतरनाक बनी हुई है।
ED Raids: पूर्व CM Bhupesh Bhagel के बेटे के घर ED की छापेमारी | ABP NEWS
2