Elon Musk की कंपनी xAI ने की 500 से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी, अब 20 साल का स्टूडेंट संभाल रहा Grok की टीम

by Carbonmedia
()

Elon Musk की कंपनी xAI ने करीब 500 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है और 20 साल के एक छात्र को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस छात्र का नाम Diego Pasini है, जिन्होंने 2023 में हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया है और अब पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. फिलहाल छुट्टी पर चले रहे Pasini ने हाई स्कूल पूरा करने के महज 8 महीनों बाद ही कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था और अब वो AI चैटबॉट Grok को ट्रेनिंग देने वाली टीम की कमान संभाल रहे हैं. 
एक महीने में 500 से अधिक लोगों को किया गया फायर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले हफ्ते कंपनी के 9 बड़े अधिकारियों की छुट्टी की गई थी. कंपनी की डेटा एनोटेशन टीम में पहले 1,500 कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन सितंबर में अलग-अलग चरणों में छंटनी के बाद अब इसमें लगभग 900 कर्मचारी ही रह गए हैं. Pasini को सितंबर की शुरुआत में लीडरशिप भूमिका दे दी गई थी और उन्होंने 15 सितंबर को सभी कर्मचारियों के साथ मीटिंग की. इसमें उन्होंने बताया कि अब और छंटनी नहीं होगी. 20 वर्षीय छात्र ने सभी कर्मचारियों से वन-टू-वन मीटिंग भी की और उनसे कंपनी में अपनी भूमिका जानी.
हैकॉथन जीतकर कंपनी से जुड़े थे Pasini
Pasini इन दिनों पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस और इकॉनोमिक्स पढ़ रहे हैं और फिलहाल छुट्टी पर हैं. उन्होंने सैन फ्रांसिस्कों में हुई एक हैकॉथन में जीत हासिल की थी, जिसके बाद वो AI पर काम करने वाली एलन मस्क की कंपनी xAI से जुड़े. इससे पहले वो इन्वेस्टमेंट फर्म कॉन्ट्रेरी में फैलोशिप कर चुके हैं और मशहूर पिंगरी स्कूल में भी जा चुके हैं. मस्क ने कुछ दिन पहले ही Pasini को सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब कंपनी के दो कर्मचारियों ने Pasini की योग्यता पर सवाल उठाए तो कुछ ही घंटों के भीतर उनके अकाउंट सस्पेंड कर दिए गए.
ये भी पढ़ें-
Instagram पर बस ये काम कर लिया तो न सिर्फ कमाएंगे करोड़ों रुपये, रातोंरात बढ़ जाएंगे फॉलोअर्स

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment