Elvish Yadav या CarryMinati: कौन कमाता है ज्यादा पैसे? जानिए किसके पास कितनी संपत्ति

by Carbonmedia
()

Elvish Yadav vs Carryminati: आज के समय में सोशल मीडिया ने कई युवाओं को न केवल मशहूर बनाया है, बल्कि उन्हें करोड़ों की संपत्ति का मालिक भी बना दिया है. भारत में यूट्यूब की दुनिया के दो बड़े नाम Elvish Yadav और CarryMinati (असली नाम अजय नागर) ऐसे ही कंटेंट क्रिएटर्स हैं जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है और कमाई लाखों में नहीं, करोड़ों में होती है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर इन दोनों में से ज्यादा पैसे किसके पास हैं? किसकी कमाई ज़्यादा है और कौन ज़्यादा अमीर है? आइए जानते हैं.
Elvish Yadav
Elvish Yadav की पहचान एक व्लॉगर और एंटरटेनर के रूप में है. उन्होंने हरियाणवी अंदाज़ और हास्य से भरे वीडियोज़ के ज़रिए यूट्यूब पर अपना नाम बनाया. उन्होंने अपनी लोकप्रियता को बिज़नेस और रियलिटी शोज़ तक फैलाया जिसमें सबसे बड़ा नाम Bigg Boss OTT 2 है जिसे उन्होंने जीतकर देशभर में और भी ज़्यादा पहचान हासिल की. उनकी कमाई के प्रमुख स्त्रोत हैं यूट्यूब एड रेवेन्यू, ब्रांड प्रमोशन, म्यूजिक वीडियो, लाइव इवेंट्स और उनका खुद का कपड़ों का ब्रांड “Systumm Clothing”. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, Elvish की कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये आंकी जाती है. गुरुग्राम में उनका आलीशान 16-BHK फार्महाउस, महंगी गाड़ियां जैसे Porsche, Mercedes और Fortuner और दुबई में उनके फ्लैट भी मौजूद हैं.
CarryMinati
दूसरी तरफ CarryMinati, जिनका असली नाम अजय नागर है, भारत के सबसे पुराने और सबसे मशहूर यूट्यूबर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने रोस्टिंग स्टाइल और गेमिंग कंटेंट से करोड़ों दिल जीते हैं. उनका यूट्यूब चैनल भारत में सबसे अधिक सब्सक्राइबर पाने वालों में से है और उनका गेमिंग चैनल ‘CarryIsLive’ भी काफी लोकप्रिय है. CarryMinati की कमाई का स्रोत केवल यूट्यूब तक सीमित नहीं है बल्कि वो ब्रांड एंडोर्समेंट, म्यूजिक वीडियो और गेमिंग लाइवस्ट्रीम से भी मोटी रकम कमाते हैं. उन्होंने “Yalgaar”, “Vardaan” जैसे हिट गाने भी रिलीज़ किए हैं जिससे उन्हें अतिरिक्त आय होती है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 50–55 करोड़ रुपये तक मानी जाती है.
कौन है आगे
अगर दोनों की तुलना करें तो Elvish Yadav ने हाल ही में तेज़ी से सफलता पाई है और उनके रेवेन्यू सोर्सेज़ में विविधता भी है जैसे रियलिटी शो और खुद का ब्रांड. वहीं CarryMinati एक लंबे समय से यूट्यूब पर सक्रिय हैं और उनके पास यूट्यूब की गहरी पकड़ है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ सहयोग भी.
इसलिए अगर बात करें कि कौन ज़्यादा कमाता है तो दोनों की कमाई लगभग बराबर मानी जा सकती है, हालांकि CarryMinati की कमाई ज्यादा स्थिर और ब्रांड वैल्यू थोड़ी अधिक है जबकि Elvish ने कम समय में अधिक गति से संपत्ति और लोकप्रियता हासिल की है.
यह भी पढ़ें:
व्हाट्सऐप चैट में नजर आएगा नया Wave Emoji फीचर, कैसे होगा खास, जानिए सबकुछ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment