Fuel Ban To Old Vehicles: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लागू किए गए पुराने वाहनों पर ईंधन देने की रोक को लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के सूत्रों के मुताबिक, अगले 3 दिनों में इस संबंध में एक नया आदेश जारी हो सकता है.
इस मुद्दे को लेकर इस हफ्ते दिल्ली सरकार, पेट्रोल पंप एसोसिएशनों और अन्य संबंधित विभागों के साथ अहम बैठकें प्रस्तावित हैं, ताकि सभी पक्षों की राय और तकनीकी पक्षों को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति बनाई जा सके.
इस वक्त CAQM का पुराना आदेश लागू है
दिल्ली सरकार की ओर से इस विषय में CAQM को एक पत्र पहले ही भेजा जा चुका है, जो आयोग को मिल गया है. हालांकि अब तक उस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है. राजधानी में इस समय भी CAQM का पुराना आदेश लागू है, जिसके तहत 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन न देने और सड़क से हटाने का निर्देश है.
हालांकि, CAQM के पास ख़ुद वाहनों को जब्त (इम्पाउंड) करने का अधिकार नहीं है. इसी वजह से वह सीधी कार्रवाई नहीं कर सकता. इस बीच दिल्ली सरकार ने भी फिलहाल ऐसे वाहनों की जब्ती पर रोक लगा दी है. सरकार का कहना है कि ANPR कैमरों और तकनीकी सिस्टम में कई खामियाँ हैं, जिनके चलते कार्रवाई में दिक्कतें आ रही हैं.
दिल्लीवासियों को इस मुद्दे पर राहत मिलने की उम्मीद
इसी बीच दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि दिल्लीवासियों को इस मुद्दे पर राहत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि CAQM की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें विशेष रूप से ‘एंड ऑफ लाइफ’ (ELV) वाहनों पर चर्चा की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि तकनीकी खामियों, पेट्रोल पंपों पर बनी भ्रम की स्थिति और लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आयोग कुछ राहत भरे संशोधन कर सकता है.
गौरतलब है कि जुलाई की शुरुआत में जब ईंधन प्रतिबंध लागू हुआ था, तो कई पुराने वाहनों को चिन्हित कर जब्त किया गया था, लेकिन लगातार आ रही दिक्कतों के चलते यह कार्रवाई रोक दी गई. अब सबकी नजर CAQM की कल होने वाली बैठक और आने वाले नए आदेश पर है, जिससे तय होगा कि दिल्ली में पुराने वाहनों पर आगे क्या नीति लागू होगी.
EOL वाहन नीति पर दिल्लीवालों को मिलेगी राहत? CAQM का नया आदेश जल्द हो सकता है जारी
5