Gangster Lawrence Bishnoi Goldy Brar: गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका से ऑपरेट कर रहे गोल्डी बराड़ अब साथ काम नहीं कर रहा है. इस फूट की वजह से आशंका है कि गैंगवार जैसी स्थिति बन सकती है. सूत्रों का दावा है कि यह विवाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के अमेरिका में चल रहे केस को लेकर गोल्डी बराड़ के रवैये से उपजी नाराजगी के कारण हुआ.
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि बराड़ ने अनमोल की जमानत प्रक्रिया में मदद नहीं की. अनमोल को बाद में रिहा तो किया गया, लेकिन उसके पैर में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस (एंकल ब्रैसलेट) लगा दिया गया. नवंबर 2024 में 25 वर्षीय अनमोल को अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने कथित तौर पर फेक ट्रैवेल डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करने के आरोप में हिरासत में लिया था.
उसका नाम मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और पिछले साल एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के “मास्टरमाइंड” के रूप में भी जोड़ा गया है. गोल्डी बराड़ अब अजरबैजान स्थित रोहित गोदारा के साथ मिलकर काम कर रहा है, जबकि लॉरेंस बिश्नोई कनाडा स्थित नोनी राणा के साथ जुड़ गया है. इसी बीच अब गोल्डी बराड़ का एक वॉइस मैसेज एजेंसी के हाथ लगा है जिसमें उसने बताया कि वो और अनमोल साथ नहीं है.
ABP न्यूज़ के हाथ लगा वॉइस मैसेजवॉइस मैसेज के मुताबिक, “हां जी सब सश्रीया काल राम राम भाइयों को मैं गोल्डी बराड़. इस वॉइस मैसेज में दो मैसेज हैं मेरा पहला तो एक जो गंगा नगर में एक दो दिन पहले आशीष गुप्ता कारोबारी है इस पर जो हमला हुआ है वो मैंने और रोहित गोदारा भाई ने कराया है. इसको मारना नहीं था इसको सबक सिखाना था. इसलिए पैर पर गोली मारी है. समझता है तो ठीक है नहीं तो अगली बार सिर पर भी मरवा देंगे कोई दिक्कत नहीं है.” हमने ये पोस्ट वगैरा डालनी नहीं थी, हम मर्डर से कम की कोई पोस्ट डालते नहीं जल्दी जब तक कोई और कारण न हो. यह काम मैंने और रोहित भाई ने कराया, लेकिन एक झूठी पोस्ट न्यूज़ और सोशल मीडिया पर चल रही है अनमोल बिश्नोई के नाम से. अब पता नहीं इन्होंने यह पोस्ट क्यों डाली है इन्हें ही पता होगा.”
‘समय बात देगा कि कौन देश भक्त है और कौन देश का गद्दार’
वॉइस मैसेज में आगे कहा गया, “हमारी अनमोल बिश्नोई से बनती नहीं है. यह चीज़ हमने सभी भाइयों को क्लियर की हुई है और दूसरी बात पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में कुछ ऐसी न्यूज़ चल रही है कि गोल्डी बराड़ ने ISI के लिए या पाकिस्तान के लिए फंडिंग मांगी. मैं न्यूज़ वालों से प्रशासन से विनती करना चाहता हूं कि ऐसी खबर चलाने से पहले कुछ कन्फर्म कर लिया करो ठीक है. बिना किस बात के किसी को देश भक्त या देश के गद्दार का सर्टिफिकेट ना दें. थोड़ा बहुत पता लगा लिया करें, मेरी आवाज़ तो होनी चाहिए न उस बात में. जो हमने किया है वो सरेआम किया है. जो हमारा नाम खराब करना चाहते हैं निगेटिविटी फैलाना चाहते हैं ऐसे काम नहीं बनेगा भाई. दुनिया को इसकी समझ है.”
आगे कहा, “अगर हमने इतने सालों में कोई ऐसी हरकतें नहीं की तो आगे क्या ही करेंगे. बाकी समय बात देगा कि कौन देश भक्त है और कौन देश का गद्दार, पंजाब हिंदुस्तान का ही हिस्सा है. हम कभी भी देश के खिलाफ नहीं चलेंगे नमक हराम नहीं है, ठीक है. जो हमारी दुश्मनी है वो चाहे कोई मंत्री हो या पुलिस वाला हो जिससे हमारी नहीं बनती उनसे नहीं बनती, जिनसे बनती है उनसे बनती है. उसमें कोई बात नहीं, ठीक है भाई. राम राम सभी भाइयों को. ये भी पढ़ें:
सेंथिल बालाजी ने सुप्रीम कोर्ट से 2022 के आदेश में की गई टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया
Exclusive- लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का छूटा साथ! ABP न्यूज़ के हाथ लगा गैंगस्टर के वॉइस मैसेज वाला पक्का सबूत
3