Eye Blinking For Women: महिलाओं की आंख फड़कना देती है शुभ और अशुभ संकेत, जानें इसके बारे में

by Carbonmedia
()

Mahilaon ki Aankh Phadakna Sahi Ya Galat: आंख फड़कना बेहद आम बात है. हर किसी की आंख कभी ने कभी फड़कती रहती है. जिस पर हम कई बार ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन समुद्र शास्त्र के अनुसार इसे कई बार भविष्य से जोड़कर देखा जाता है. खासतौर पर महिलाओं की आंख फड़कने को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित भी हैं. कुछ लोग आंख फड़कने को अच्छा मानते हैं तो कुछ लोग इसे अशुभ मानते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे महिलाओं की आंख फड़कने से क्या होता है?


समुद्र शास्त्र के मुताबिक किसी महिला की दायीं आंख फड़कना शुभ संकेत नहीं माना जाता है. महिलाओं की दायीं आंख फड़कने का मतलब किसी मानसिक तनाव, झगड़े या परेशानी का संकेत हो सकता है. कहा जाता है कि इस दौरान घर में किसी से अनबन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. हालांकि ये केवल मान्यताओं पर आधारित है, विज्ञान ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है. 


महिलाओं की बायीं आंख फड़कने का अर्थ?
वहीं महिलाओं की बायीं आंख फड़कने को शुभ माना जाता है. ये शुभ समाचार, धन का फायदा और बड़ी सफलता की ओर इशारा करता है. मान्यताओं के मुताबिक किसी महिला की बायीं आंख फड़कने का मतलब उसे धन का लाभ हो सकता है. ऐसा होने पर नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है. घर में कोई खुशियां दस्तक दे सकती है. इसके साथ ही अगर किसी महिला की बायीं आंख तेज से फड़क रही है तो ये संतान प्राप्ति का संकेत हो सकता है.


अगर किसी महिला की बायीं आंख फड़के तो उसे सबसे पहले घर के मंदिर में घी का दीपक जलाना चाहिए. इसके साथ ही मां लक्ष्मी को खीर बनाकर अर्पण करना चाहिए. इसके साथ गणेश भगवान को पान का पत्ता चढ़ाना चाहिए. इस दौरान महिलाओं को गरीबों को अन्न दान भी देना चाहिए. हालांकि वैज्ञानिक आंख फड़कने को ऐसे किसी भी संकेत से जोड़ के न ही देखते हैं और न ही इसकी पुष्टि करते हैं. 


यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज ने बताया शादी के लिए सही व्यक्ति का चुनाव कैसे करें?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment