Fact Check: भारत-पाकिस्तान मैच पर छिड़ी जंग! अश्विन ने उठाए BCCI पर सवाल, क्या है वायरल खबर की सच्चाई?

by Carbonmedia
()

Ashwin Statement On Ind vs Pak Fact Check: एशिया कप 2025 के शेड्यूल के सामने आते ही भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का एक कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अश्विन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर संगीन आरोप लगाए हैं. आइए जानते हैं कि इस वायरल खबर की सच्चाई क्या है.
अश्विन को लेकर वायरल हो रहा पोस्ट
भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि अश्विन ने बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच इसलिए कैंसिल हुआ क्योंकि वहां कम पैसा लगाया गया था. लेकिन एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा और बीसीसीआई इस मुकाबले को रद्द भी नहीं करेगा, क्योंकि देशभक्ति को आधार मानकर पैसा लगाया गया है. सोशल मीडिया पर अश्विन के नाम से ये पोस्ट जमकर वायरल किया जा रहा है.
क्या है अश्विन की बात की सच्चाई?
अश्विन को लेकर ये मामला इतना बढ़ गया कि खुद क्रिकेटर को इस बात पर सफाई देनी पड़ी. अश्विन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मुझे इस फेक न्यूज के साथ न जोड़ें. उन लोगों पर मुझे शर्म आती है जो इस तरह की बातों को बढ़ावा देते हैं’. अश्विन की बात ये साफ है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऐसी कोई भी बता नहीं की है और न ही बीसीसीआई को लेकर कोई आरोप लगाए हैं.

Don’t associate me with this fake news.Shame on those who trigger all this https://t.co/9IlYcvYhwx
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 28, 2025

यह भी पढ़ें
IND vs ENG 4th Test: मैच खत्म होने के बाद गंभीर ने तोड़ा अपना ही नियम, ऋषभ पंत को क्या कुछ कहा, जानकर हो जाएंगे हैरान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment