फ़िनलैंड क्रिकेट टीम के प्लेयर महेश तांबे ने एस्टोनिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. तांबे ने मैच में सिर्फ 2 ओवरों में ही 19 रन देकर 5 विकेट लिए. उनसे पहले ये रिकॉर्ड बहरीन के जुनैद अजीज के नाम था. उन्होंने 2022 में जर्मनी टीम के खिलाफ 10 गेंदों में 5 विकेट लिए थे, लेकिन तांबे ने इससे भी कम गेंदों पर ये कारनामा किया.
रविवार को खेले गए फ़िनलैंड बनाम एस्टोनिया तीसरे टी20 मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए एस्टोनिया ने 19.4 ओवरों में 141 रन बनाए. एक समय पर एस्टोनिया अच्छी स्थिति में थी, उनके 14.3 ओवरों में 104 रन थे और 8 विकेट हाथ में थे. फिर तीसरा विकेट बिलाल मसूद के रूप में गिरा और फिर विकेट गिरते ही चले गए. महेश तांबे के आलावा जुनैद खान ने 2 और अमजद शेर, अखिल अर्जुनम और माधवा ने 1-1 विकेट लिए.
महेश ताम्बें ने 8 गेंदों में लिए 5 विकेट
तांबे ने सिर्फ 8 गेंदों में 5 विकेट हॉल कर इतिहास रचा, वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने स्टेफेन गोच, साहिल चौहान, मुहम्मद उस्मान, रूपम बरुआह और प्रणय घीवाला को आउट किया.
फ़िनलैंड ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
142 रनों के लक्ष्य को फ़िनलैंड क्रिकेट टीम ने 18.1 ओवरों में पूरा कर 5 विकेट से जीत दर्ज की. अरविंद मोहन ने नाबाद 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, 60 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 6 चौके लगाए. 3 मैचों की टी20 सीरीज का ये निर्णायक मैच था, जिसे जीतकर फ़िनलैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की.
39 वर्षीय महेश तांबे ने 2021 में फिनलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक 28 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम कुल 28 विकेट हैं. रविवार को तांबे ने अपने टी20 करियर में पहली बार 5 विकेट हॉल किया, वो भी इतिहास रचते हुए.
Fastest 5 wicket haul in T20I: 8 गेंदों में 5 विकेट लेकर महेश तांबे ने रचा इतिहास, T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
1