उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो दिन पहले नरेश पासी नाम के शख्स को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे. इस मामले में अब एक और एंगल सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि नरेश पासी गांव में अक्सर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस से शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने तंग आकर उसकी पिटाई की.
मामला फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में स्थित छीमी गांव का है. जहां दो दिन पहले नरेश पासी को पेड़ में बांध कर ग्रामीणों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. पत्रकारों ने जब इस मामले पर ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने कुछ अलग ही बात बताई. ग्रामीणों ने कहा कि नरेश पासी कई सालों से गांव में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था, जिसकी सूचना पुलिस चौकी में भी कई बार की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
चोरी की घटनाओं से परेशान होकर ग्रामीणों ने पीटाग्रामीणों ने कहा कि वो गांव में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान थे. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस गांव में कभी गश्त करने तक नहीं आती. जिससे चोरों के हौसले बुलंद थे और कई सालों से लोगों के सूने घरों व सरकारी स्कूलों को अपना निशाना बनाते थे. जिससे पूरा गांव त्रस्त हो चुका था. उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी नरेश पासी अपने साथियों के साथ पिपरहा पुरवा के रहने वाले राजाराम के घर में घुसा था.
इसी दौरान घर के अंदर सो रही महिला की नींद खुल गई और उसने शोर मचा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया और नरेश पासी को पकड़ लिया, जबकि उसके दोनों साथी भाग गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने पेड़ से बाँधकर उसकी पिटाई की. ग्रामीण भले ही नरेश पासी के चोर होने की बात कह रहे हों लेकिन जिस तरह उसे पीटा गया उसे ठीक नहीं कहा जा सकता. क़ानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है.
यूपी में मानसून में पकड़ी रफ्तार, इन जिलों में होगी घनघोर बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी
Fatehpur: फतेहपुर में पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटने के मामले में नया एंगल, ग्रामीणों ने बताया क्यों की पिटाई?
1