अगस्त का पहला हफ्ता मूवी लवर्स के लिए शानदार होने वाला है. अगस्त की पहली ही तारीख को सिनेमाघरों में एक साथ 8 नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इनमें बॉलीवुड, साउथ से लेकर हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन दर्शकों के लिए कई ऑप्शन मौजूद होंगे. रोमांटिक, एक्शन, कॉमेडी से लेकर हॉरर और एनिमेटेड फिल्में तक इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज होने जा रही हैं.
धड़क 2सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म ‘धड़क 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये 2018 की फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है जो 1 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी धड़क 2 को तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का रीमेक बताया जा रहा है.
सन ऑफ सरदार 2अजय देवगन की 2012 की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल 13 साल बाद लौट रहा है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, संजय मिश्रा से लेकर रोशनी वालिया तक नजर आएंगी.
अजेयउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ भी 1 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है जिसमें अनंत जोशी लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा परेश रावल और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी फिल्म का हिस्सा हैं.
किंगडमसाउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में भी इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं. इनमें एक नाम विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंगडम’ का भी है. ये एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे गौतम टिन्नानूरी ने डायरेक्ट किया है. ‘किंगडम’ तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं में 31 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.
ब्लैकमेल’ब्लैकमेल’ एक तमिल थ्रिलर फिल्म है जिसमें जी.वी. प्रकाश कुमार लीड रोल अदा करते दिखाई देंगे. ये पिल्म भी 1 अगस्त को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में तेजू अश्विनी और रमेश तिलक जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
कलामकावलमलयालम क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कलामकावल’ 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर आ रही है. ममूटी स्टारर इस फिल्म में विनायकन, गिबिन गोपीनाथ, गायत्री अरुण और राजिशा विजयन भी अहम रोल अदा करते दिखेंगे.
द बैड गाइज 22022 की एनिमेटेड फिल्म ‘द बैड गाइज’ का सीक्वल लौट रहा है. पियरे पेरिफेल और जेपी सैंस के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द बैड गाइज 2’ भी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
होली घोस्टहॉलीवुड सुपरननैचुरल हॉरर फिल्म ‘होली घोस्ट’ भी इसी हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है. जेन ओसबोर्न स्टारर ये फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.