Firozabad News: दशहरा पर फिरोजाबाद में स्नान के दौरान प्रशासन रखेगा निगरानी, 10 स्थान पर गोताखोर किए गए तैनात

by Carbonmedia
()



Ganga Dussehra Firozabad: गंगा दशहरा पर स्नान को लेकर फिरोजाबाद में भी तैयारी की गई है फिरोजाबाद शहर से 3 किलोमीटर दूर स्थित यमुना नदी के घाटों के साथ-साथ शहर से गुजरने वाली गंग नहर के स्नान स्थलों को भी चिन्हित कर के घाटों की निगरानी शुरू कर दी है.

 

गंगा दशहरा पर यूं तो गंगा स्नान का अपना अलग महत्व है लेकिन जो श्रद्धालु गंगा घाटों तक नहीं पहुंचते हैं वह शहर से गुजरने वाली गंग नहर और यमुना नदी में भी स्नान करते हैं, स्नान के दौरान किसी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे जनपद में प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है.

 



चार घाटों पर टीमें करेंगी निगरानी 

फिरोजाबाद जनपद में यमुना नदी के चार घाटों पर प्रशासन ने टीम बनाकर तैनाती की है, फिरोजाबाद के चंद्रवार घाट, सोफीपुर घाट शंकरपुर घाट और सिकहरा हरिदासपुर बीहड़ वाली माता घाट पर प्रशासन के लोगों के साथ पुलिस और PAC के गोताखोर तैनात रहेंगे वहीं निचली गंग नहर के झाल गोपालपुर, खडीत पुल, पैंड़त पुल, भूड़ापुल, शिकोहाबाद,ऊबटी झाल, सूरजपुर झाल प्रशासन और पुलिस की टीमें तैनात रहेंगीं. 

 

PAC के गोताखोर और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट 

फिरोजाबाद के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा के मुताबिक गंगा दशहरा के स्नान को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली गई है. जनपद में मुख्य तौर पर यमुना नदी के चार घाट और 6 घाट गंग नहर से संबंधित है इन सभी घाटों पर प्रशासन की टीम और PAC के गोताखोर तैनात  किए गए हैं जो स्नान के दौरान कड़ी निगरानी रखेंगे और किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में श्रद्धालुओं की मदद के लिए तैयार रहेंगे. पूरे शहर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई चूक न हो जिसके लिए पहले से ही सुरक्ष व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.





 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment