Free Coaching: सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री कोचिंग दे रही दिल्ली सरकार, जान लें कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?

by Carbonmedia
()

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक शानदार योजना शुरू की है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. इस स्कीम का नाम ‘कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-2025)’ रखा गया है और इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो चुका है. आइए आपको बताते हैं कि इस योजना के लिए कैसे और कब तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं?
क्या है यह योजना?
दिल्ली सरकार की इस योजना में उन बच्चों को मौका दिया जा रहा है, जो JEE Main, JEE Advanced, NEET, CLAT, CA Foundation और CUET (UG) जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं. शिक्षा निदेशालय ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 2200 सीटें उपलब्ध होंगी. खास बात यह है कि हर कोर्स में कुछ सीटें सिर्फ लड़कियों के लिए आरक्षित की गई हैं. JEE, NEET, CLAT और CA Foundation में 50-50 सीटें और CUET में 150 सीटें लड़कियों के लिए रखी गई हैं. 
कैसे मदद करेगी दिल्ली सरकार?
इस कोचिंग में बच्चों को पूरी मदद दी जाएगी. कोर्स की फीस, पढ़ाई का सामान, प्रैक्टिस टेस्ट पेपर आदि सभी चीजें बच्चों को फ्री दी जाएंगी. वहीं, कोचिंग भी दिल्ली की नामी संस्थाओं से दिलाई जाएगी, जिससे बच्चे अच्छी तरह तैयारी कर सकें.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के लिए कक्षा 11 और 12 के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर आप कक्षा 11 में हैं तो JEE, NEET, CLAT या CA Foundation की कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, कक्षा 12 में सभी स्ट्रीम्स के स्टूडेंट्स CUET की कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि आप सिर्फ एक ही कोर्स चुन सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद कोर्स बदलने का मौका नहीं मिलेगा. 
कैसे होगा चयन?
इस योजना के तहत कोचिंग में दाखिला लेने के लिए आपको पहले एक एंट्रेस एग्जाम देना होगा, जो 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों में होगा. इस परीक्षा में पास होने वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. काउंसलिंग में आप अपनी पसंद की कोचिंग चुन सकेंगे. बता दें कि इस परीक्षा से पहले आपको एडमिट कार्ड मिलेगा, जो परीक्षा के दो दिन पहले जारी होगा. साथ ही, परीक्षा केंद्र और रोल नंबर की जानकारी परीक्षा से पांच दिन पहले दी जाएगी. 
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. आपको दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म में अपनी सही जानकारी देना बहुत जरूरी है, क्योंकि गलत जानकारी की वजह से आपका रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है. आप 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जीमेल पर कैसे रिकॉल कर सकते हैं भेजा हुआ ईमेल? गलती से बचा लेगा यह तरीका

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment