Friday Movie Release Live Updates: ‘सैयारा’, ‘निकिता रॉय’ से ‘तन्वी द ग्रेट तक’, बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के बीच महाक्लैश

by Carbonmedia
()

18 जुलाई का दिन सिनेमा लवर्स के लिए फुल ऑफ एंटरटेनमेंट होने वाला है. थिएटर्स में इस फ्राइडे एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इस फ्राइडे दर्शकों को बड़े पर्दे पर रोमांस और इमोशंस के साथ-साथ हॉरर फिल्म एंजॉय करने का भी मौका मिलेगा. ‘सैयारा’, ‘निकिता रॉय’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ-साथ कई साउथ फिल्में भी दस्तक देंगी.
सैयारारोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म से अहान पिछले 25 सालों में डेब्यू करने वाले सभी एक्टर्स को करारी मात देने वाले हैं. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ में अनीत पांडे बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देने वाली हैं. फिल्म के सभी गाने पहले ही हिट हो चुके हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
निकिता रॉय’निकिता रॉय’ से सोनाक्षी सिन्हा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें सोनाक्षी के साथ-साथ परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे. ‘निकिता रॉय’ को एक्ट्रेस के भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. कुश ने फिल्म के साथ डायरेक्शन डेब्यू कर लिया है.
तन्वी द ग्रेट’तन्वी द ग्रेट’ एक इमोशनल ड्रामा है जिसे अनुपम खेर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म से शुभांगी दत्त बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ‘तन्वी द ग्रेट’ में एक्ट्रेस ऑटिज्म से पीड़ित एक लड़की के किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में दिखेंगे. इसके अलावा करण टैकर, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और इयान ग्लेन भी फिल्म का हिस्सा हैं.
जूनियरबॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ की कई फिल्में भी 18 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक दे रही हैं. कीरीति स्टारर फिल्म जूनियर फ्राइडे रिलीज के लिए तैयार है. राधाकृष्ण रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में श्रीलीला और जेनेलिया देशमुख भी नजर आएंगी.
इक्काक्राइम ड्रामा कन्नड़ फिल्म इक्का भी इसी फ्राइडे थिएटर्स में रिलीज हो रही है. रोहित पडाकी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में युवा राजकुमार, संपदा और संजना आनंद लीड रोल में दिखाई देंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment