Ganesh Sthapana Muhurat 2025: कब शुरू होगा गणेशोत्सव, नोट कर लें डेट और स्थापना का शुभ मुहूर्त

by Carbonmedia
()

देशभर में गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. खासकर महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में इसकी धूम देखने को मिलती है. इस मौके पर रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मंदिर और पूजा पंडाल से लेकर भक्त अपने घरों में भी 10 दिनों तक गणपति की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना करते हैं. गणेश महोत्सव के दौरान चारों ओर माहौल भक्तिभय हो जाता है और गणपति बप्पा मोरया (Ganpati Bappa Morya) की धुन सुनाई पड़ती है.
गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की शुरुआत हर साल पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से शुरू होती है जोकि अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन समाप्त होती है. 10 दिनों तक श्रद्धा-भाव से गणपति का पूजन करने के बाद अगले बरस तू जल्दी आना की प्रार्थना करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. आइए जानते हैं इस साल कब से शुरू होगी गणेश चतुर्थी.
गणेश चतुर्थी 2025 में कब है (Ganesh Chaturthi 2025 Date) 
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ- 26 अगस्त दोपहर 1 बजकर 54 मिनट
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समाप्त- 27 अगस्त दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक
गणेश चतुर्थी तिथि- बुधवार 27 अगस्त 2025
गणेश स्थापना मुहूर्त (Ganesh Sthapana Muhurat 2025)
गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना और पूजन के लिए भक्तों को लगभग ढाई घंटे का समय मिलेगा. 27 अगस्त को सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट का समय गणेश स्थापना और पूजन के लिए शुभ रहेगा. आप इस मुहूर्त में ये कार्य कर सकते हैं.
गणेश चतुर्थी 2025 शुभ योग (Shubh Yog on Ganesh Chaturthi)
गणेश चतुर्थी पर इस साल कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत बुधवार से हो रही है, जोकि बहुत ही शुभ है, क्योंकि बुधवार का दिन और चतुर्थी तिथि दोनों गणपति पूजन के लिए समर्पित होती है. साथ ही 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर चार शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का संयोग रहेगा. इसके अलावा हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र भी रहेगा.
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Q. गणेश भगवान की प्रतिमा कितने दिनों तक रख सकते हैं?
A. डेढ़ दिन से लेकर 3, 5, 7 या 10 दिनों तक बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं.
Q. क्या पंडित से ही गणेश स्थापना कराना जरूरी होता है?
A. आप स्वयं भी विधि-विधान से पवित्रता और श्रद्धा-भाव से गणेश स्थापना कर सकते हैं.
 ये भी पढ़ें: Grahan 2025: चंद्र और सूर्य ग्रहण में क्या अंतर है, धार्मिक दृष्टिकोण से समझें अंतरDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment