गेरेना फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स के लिए नए रिडीम कोड जारी हो गए हैं. इनकी मदद से प्लेयर्स गन स्किन, हथियार, गोल्ड और डायमंड समेत कई इन-गेम आइटम्स को फ्री में रिडीम कर सकते हैं. गेम डेवलपर्स लगभग नियमित तौर पर ये रिडीम कोड्स जारी करते हैं. ये उन प्लेयर्स के लिए बड़े काम के होते हैं, जो इन-गेम इवेंट में पार्टिसिपेट कर रिवॉर्ड पाने से चूक जाते हैं. बता दें कि भारत में फ्री फायर गेम को 2022 में बैन कर दिया गया था, लेकिन इसका मैक्स वर्जन अभी भी अवेलेबल है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
यह है कोड रिडीम करने का तरीका
इन कोड्स को रिडीम करना बेहद आसान है. इसके लिए गेरेना फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लॉग-इन करना है. इसके बाद वहां दिए टेक्स्ट बॉक्स में इन रिडीम कोड को पेस्ट कर दें. सक्सेसफुल रिडीम होने के बाद रिवॉर्ड प्लेयर के इन-गेम मेलबॉक्स में पहुंच जाएगा. यह ध्यान रहे कि ये कोड्स सीमित समय तक ही वैलिड हैं. इनमें से कुछ कोड पर मैक्सिमम यूसेज लिमिट लगी हुई है. यानी अगर किसी कोड को अधिक प्लेयर यूज कर लेते हैं तो वह बाकी कोड के मुकाबले पहले एक्सपायर हो जाएगा.
ये हैं 19 अगस्त के लिए कोड
FFSKTXVQF2NRFFRSX4CYHLLQFPUS5XQ2TNZKFFNFSXTPVQZ9FVTCQK2MFNSKNPTF2FWSPXN9RDNAFV2KX2CQFF6WN9QSFTHXFF4MTXQPFDZ9FYHJMKRT76HYR56CFTDRU7HY5R6FEDG3FKY89OLKJFH56GRGFUTYJT5I78OI78F2F6Y6FHRTJ67YHR57FR4HII9FT5SDQ2HSFOGFUYJN67UR6OBIFBVFTYJHR67UY4ITFYHJTY7UKJT678UFTGBHDTRYHB56GRKFYH6JY8UKY7JYGFHFUKTY7UJIE56RYHIFV7CYTGDRTUNMJEK
इन बातों का रखें ध्यान
गेरेना फ्री फायर मैक्स के इन कोड्स को रिडीम करने के लिए जरूरी है कि आपका अकाउंट गूगल, एक्स और फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से लिंक हो. गेस्ट अकाउंट के साथ इन कोड को रिडीम नहीं किया जा सकता है. ये कोड रिलीज होने के 12-18 घंटों तक वैलिड होते हैं और इन्हें इसी दौरान रिडीम किया जा सकता है. यह भी ध्यान रखें कि एक कोड को एक ही बार रिडीम किया जा सकता है.
Garena Free Fire Max: 19 अगस्त के लिए आ गए रिडीम कोड, फ्री में कई शानदार रिवॉर्ड पाने का मौका
2