Garena Free Fire MAX: 20 अगस्त के लिए आ गए रिडीम कोड, फ्री में मिलेंगे कई आइटम्स, जल्दी करें यूज

by Carbonmedia
()

Garena Free Fire MAX के प्लेयर्स के लिए 20 अगस्त के रिडीम कोड जारी हो गए हैं. सीमित समय के लिए वैलिड इन कोड्स की मदद से प्लेयर्स हथियार, गोल्ड, डायमंड जैसे कई इन-गेम आइटम्स खरीद सकते हैं. जो प्लेयर्स इन-गेम इवेंट में पार्टिसिपेट नहीं कर पाते या वहां रिवॉर्ड पाने से चूक जाते हैं, उनके लिए ये कोड बड़े काम हैं. बता दें कि गेम डेवलपर्स की तरफ से रोजाना इन कोड्स को जारी किया जाता है. ये सीमित समय तक अवेलेबल होते हैं, ऐसे में इन्हें तुरंत रिडीम कर लेना जरूरी है.
ऐसे करें कोड को रिडीम
इन कोड को रिडीम करने का तरीका बेहद सरल है. प्लेयर्स को सबसे गेरेना फ्री फायर मैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए लॉग-इन करना है. इसके बाद खुले पेज पर एक टेक्स्ट बॉक्स दिखेगा, जहां पर रिडीम कोड को पेस्ट करना है. रिडीम सक्सेसफुल होने के बाद प्लेयर को रिवॉर्ड मिल जाएगा. यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि कुछ कोड पर मैक्सिमम यूसेज की लिमिट होती है. इसका मतलब है कि अगर कोई कोड अधिक बार यूज हो जाता है तो वह बाकी कोड के मुकाबले पहले एक्सपायर हो जाएगा. 
20 अगस्त के लिए ये हैं कोड
FFMTSXTPVQZ9FFSGT7KNFQ2XFVTCQK2MFNSKF4SWKCH6NY4MFFWCPY2XFDZ9FFQ24KXHCVS9PEYFC9V2FTNNFFM6XKHQWCVZHFFNX2KSZ9PQPXTXFCNSV2YKFFEV0SQPFDZ9GXS2T7KNFQ2XFFCBRAXQTS9SFFMDTRYQXC2NFFND15AG2025FFTPQ4SCY9DHFFPNX2KCZ9VHFFRDW2YTKXLSFFWDNX4KPGQ
इन बातों का रखें ध्यान
गेरेना फ्री फायर मैक्स के इन कोड्स को रिडीम करने के लिए जरूरी है कि आपका अकाउंट गूगल, एक्स, फेसबुक और VK जैसे प्लेटफॉर्म्स से लिंक हो. गेस्ट अकाउंट के साथ इन कोड को रिडीम नहीं किया जा सकता है. ये कोड रिलीज होने के 12-18 घंटों तक वैलिड होते हैं और इन्हें इसी दौरान रिडीम किया जा सकता है. यह भी ध्यान रखें कि एक कोड को एक ही बार रिडीम किया जा सकता है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment