एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. गौहर ने जैद दरबार के साथ शादी की है. जैद और गौहर में 6 साल का फर्क है. गौहर जैद से 6 साल बड़ी हैं. गौहर को इस वजह से कई बार ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा है.
एज गैप को लेकर गौहर खान हुईं ट्रोल
हाल ही में वो एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में नजर आईं. यहां उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ मीडिया था. मीडिया को निष्कर्ष पर पहुंचने की जल्दी होती है. हमारी तरफ से कुछ भी पब्लिक नहीं हुआ था तो सबसे पहली हेडलाइन थी कि मैंने 12 साल छोटे शख्स से शादी कर ली है. 12 साल? ये सब वो कहां से लाते हैं. पहले एक बार पूछ तो लो.’
आगे गौहर ने कहा, ‘मुझे और जैद को नंबर से फर्क नहीं पड़ता है. हमारी इंडस्ट्री में कई कपल्स हैं जिनमें एज डिफरेंस है और ये परफेक्टली फाइन है. लेकिन दिक्कत सिर्फ ये है कि पहले पूछ तो लो. मैं आपको सब बताऊंगी. ऐसी हेडलाइन के बाद मैंने कभी भी कोई स्टेटमेंट नहीं दिया. चाहे फिर 2 साल का अंतर हो या फिर 12 साल का. जब जैद और मुझे फर्क नहीं पड़ता तो क्या ही फर्क पड़ता है दुनिया क्या बोले.’
View this post on Instagram
A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)
गौहर ने बताया, ‘शुरुआत में हमने ये डिसाइड किया था कि हम सभी को इंफॉर्म करेंगे कि हम शादी कर रहे हैं और सभी का आशीर्वाद लेंगे. लेकिन हम किसी की राय को एंटरटेन नहीं करेंगे.’
गौहर ने साथ ही ये भी कहा कि उनकी दोनों फैमिली बहुत सपोर्टिव है. गौहर ने कहा, ‘जैद ने मुझे फैमिली में इंट्रोड्यूस किया. मैंने जैद को अपनी फैमिली में इंट्रोड्यूस किया. हमने सिर्फ इतना कहा इस शख्स से मैं शादी कर रही हूं और ये डेट है. अगर आप आना चाहते हैं तो हमें आशीर्वाद देने के लिए आइए.’
ये भी पढ़ें- Laughter Chefs 2 Winner: करण कुंद्रा-एल्विश यादव बने ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के विनर, ये जोड़ी आई दूसरे नंबर पर