Gautam Gambhir से भिड़ने पर सामने आया ओवल पिच क्यूरेटर का बयान, कर दिया भारतीय हेड कोच पर कटाक्ष

by Carbonmedia
()

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) से पहले हेड कोच गौतम गंभीर विवाद में घिर गए हैं. उन्हें ओवल मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस पर उंगली उठाते देखा गया था. अब क्यूरेटर फोर्टिस ने इस विषय पर खुद प्रतिक्रिया दी है. फोर्टिस का कहना है कि यह सवाल गौतम गंभीर से ही पूछा जाना चाहिए कि मैदान पर क्या हुआ था. गंभीर को यह कहते सुना गया कि तुम्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि किसी को क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
रिपोर्टर्स से बात करते हुए ली फोर्टिस से पूछा गया कि इस पूरे विवाद पर उनका पक्ष क्या है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “आप सभी ने देखा कि इस सुबह उनका मूड कैसा था. वे थोड़े संवेदनशील हैं. इस विवाद में मेरी तरफ का कोई पक्ष नहीं है, यह आपको उन्हीं से पूछना चाहिए.”
मैदान पर जो कुछ हुआ, फोर्टिस उसके बारे में तथ्य बताए जाने के सवालों को टालने की कोशिश करते दिखे. उन्होंने कहा, “सबकुछ ठीक तो है, यहां कोई बात छुपाने जैसी चीज ही नहीं है.”
क्या था बहस का कारण?
मैदान पर गंभीर और फोर्टिस की कहासुनी तब हुई, जब भारतीय गेंदबाज नेट्स में अपना रन-अप मार्क सेट कर रहे थे. इस बारे में भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी बड़ा बयान देकर कह चुके हैं कि यह बहस पिच क्यूरेटर के कारण ही शुरू हुई थी. दरअसल जब भारतीय सपोर्ट स्टाफ पिच को नजदीक से देखने जा रहा था, तभी क्यूरेटर चिल्ला पड़े कि पिच के करीब नहीं जाना है.
सितांशु कोटक ने आगे कहा, “हमारे किसी गेंदबाज ने स्पाइक्स वाले जूते नहीं पहने थे. आप रक्षात्मक हो सकते हैं, लेकिन अभियानी और हठी होना गलत है. क्यूरेटर का कहना था कि वो पिच पर ज्यादा घास उगाने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि गंभीर के खिलाफ आधिकारिक तौर पर शिकायत किए जाने की धमकी भी दी गई थी.
यह भी पढ़ें:
क्रिकेट में कैसे होती है टीमों की कमाई? एक साल में इतना कमा लेता है BCCI; रकम होश उड़ा देगी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment