Gaya Crime: गया में बिजली का करंट लगाकर दी मौत की खौफनाक सजा, किसान को खींचकर घर से ले गए दबंग

by Carbonmedia
()

गया में शुक्रवार को एक विवाद में गांव के दबंगों ने एक किसान को मौत की खौफनाक सजा दे दी. दबंगों ने पहले किसान को घर से खींचा और फिर उसकी जमकर पिटाई की. फिर खेत की ओर ले जाकर उसके शरीर को बिजली के तार से बांध दिया. उस तार में करंट प्रवाहित कर देने के कराण किसान की मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मृतक की पहचान गया जिले के धनगाई थाना अंतर्गत कटौतिया गांव के रहने वाले 40 वर्षीय ननकू यादव के रूप में की गई है. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि ननकू यादव का अपने ही जान पहचान के दबंग व्यक्ति से बरसात के पानी के गिरने को लेकर विवाद हो गया था. ननकू यादव ने दबंग की धमकी का जवाब दिया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ननकू यादव के घर की ओर आने लगे. दबंगों को घर की ओर आता देख ननकू यादव भूसे के घर में जाकर छुप गया, लेकिन दबंगों ने वहां से खींच कर उसे बाहर निकाल लिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.
मारपीट कर अधमरा करने के बाद भी उनका मन नहीं भरा, तो उन्होंने पास में ही एक खेत की ओर ले जाकर पहले से रखे बिजली तार उसके शरीर में बांध दिया और फिर तार में बिजली करंट प्रवाहित कर दी. बिजली करंट जैसे ही प्रवाहित हुआ और ननकू यादव की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. उस दौरान ननकू यादव जान नहीं मारने की गुहार लगाता रहा था, लेकिन दबंगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
इस संबंध में मृतक के साले नंदकिशोर कुमार ने बताया कि हमारे बहनोई ननकू यादव का अपने ही गांव के दबंग प्रवृत्ति के रहे ज्ञानी यादव से विवाद हो गया था. बरसात के पानी के गिरने को लेकर विवाद हुआ था. इस बात को लेकर जब वो धमकी दे रहे थे तो ननकू यादव ने गलती कर दी कि उसने पलट कर जवाब दे दिया. इसके बाद घर से खींचकर मारपीट की और फिर तार से बांधकर उसमें बिजली का करंट प्रवाहित कर उसकी सरेआम हत्या कर दी.
क्या है पीड़ित परिवार की मांग? 
वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने मांग की है कि घटना में ज्ञानी यादव के अलावा अन्य दबंग शामिल हैं. इन सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. पीड़ित परिवार ने मांग की है कि अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए. वहीं मृतक ननकू यादव की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
पत्नी ने पूरी कहानी बताते हुए कहा कि कैसे एक छोटी से भी बात के बाद दबंगों ने हमला किया. पहले मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया और फिर बिजली का करंट लगा दिया, जिससे उसके पति ननकू यादव की तड़प तड़प कर मौत हो गई. इस संबंध में एसआई रामाशीष कुमार ने बताया कि घटना गुरुवार की देर रात की है. इस घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘पहले पटना में 8 ही घंटे बिजली रहती थी, अब मुफ्त मिलेगी’, नीतीश कुमार का पीएम मोदी के सामने विपक्ष पर हमला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment