Nalanda News: नालंदा में एक 14 साल के बालक की रविवार (01 जून, 2025) की रात चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. उसके साथ उसका मौसेरा भाई (लड़की का प्रेमी) भी था जो चाकू लगने से घायल हुआ है. प्रेम-प्रसंग में हुई यह सनसनीखेज वारदात अस्थावां थाना क्षेत्र के लखनु बिगहा गांव के पास की है.
मृतक की पहचान गिरियक थाना क्षेत्र के तरोखर गांव निवासी 14 वर्षीय प्रीतम कुमार के रूप में की गई है. घायल बालक 15 वर्षीय चंदन कुमार है जो प्रीतम का मौसेरा भाई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चंदन कुमार का गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था. दोनों एक ही स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ते थे.
प्रेम प्रसंग की जानकारी लड़की के घर वालों को हुई तो उन्होंने लड़की को गांव से दूर रिश्तेदार के घर लखनु बिगहा भेज दिया था. रविवार को चंदन अपने मौसेरे भाई प्रीतम के साथ उसी लड़की से मिलने लखनु बिगहा गया था. वहां लड़की के भाइयों और उनके साथियों ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया और खेत में ले जाकर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में प्रीतम और चंदन गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार की सुबह इलाज के दौरान प्रीतम की मौत हो गई.
क्या कहते हैं परिजन?
प्रीतम के मौसा मुन्ना कुमार का कहना है कि दोनों बच्चे गांव के ही एक अन्य युवक के साथ पार्टी मनाने के बहाने लखनु बिगहा पहुंचे थे. वहां पहले से मौजूद चार-पांच लड़कों ने उन्हें रोक लिया और जबरन खेत में ले जाकर हमला कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
बताया जाता है कि प्रीतम अपने परिवार के साथ बचपन से पंजाब (लुधियाना) में रह रहा था. वह करीब तीन दिन पहले अपने मौसा के घर चुलिहारी गांव आया था जो कि लखनु बिगहा के पास ही स्थित है.
एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद छानबीन की गई है. यह बात सामने आई है कि हमलावरों में रविंद्र पासवान के दोनों बेटे और उनका चचेरा भाई कमिंद्र पासवान शामिल था. पुलिस ने घायल चंदन कुमार के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इनमें से एक आरोपी कविंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आरोपी नाबालिग हैं. वो अभी फरार हैं. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- बक्सर ट्रिपल मर्डर केस के 3 आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर, कुर्की-जब्ती के एक्शन से बढ़ा था दबाव