Ghazipur News: गंगा में खतरनाक स्टंट करने वाला साधू गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़ा तो की ये अपील

by Carbonmedia
()

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक साधू का गंगा नदी में स्टंट करने का खतरनाक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी स्टंटबाज को गिरफ्तार किया है. 
बता दें पुलिस की हिरासत में अच्छे-अच्छों की जुबान बदल जाती है. खुद को बहुत कुछ बताने वाले लोग पुलिस के चंगुल में फंसते ही शराफत दिखाने लगते हैं. कुछ ऐसा ही वाकया गाजीपुर में देखने को मिला. 
सोशल मीडिया पर वायरल है स्टंटबाज का वीडियो
गाजीपुर में हमीद सेतु से गंगा नदी में छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लाल कपड़े पहने एक व्यक्ति, जो खुद को गाजीपुर का साधु बताता है, पुल के रेलिंग को पार कर करीब सौ फीट नीचे गंगा में कूद जाता है.
 वह तैरकर बाहर भी निकल आता है. वहीं जब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया और अपना पुलिसिया रोब दिखलाया तब वह हाथ जोड़कर लोगों से इस तरह के स्टंट न करने की अपील भी करता नजर आया.
कई खतरनाक स्टंट कर चुका है साधू
राहगीरों के अनुसार यह स्टंटबाज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. लोगों का कहना है कि यह उसका पहला खतरनाक स्टंट नहीं है. वह पहले भी कई जोखिम भरे स्टंट कर चुका है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने साधु को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश यादव और पता मुहम्मदपुर बताया. पुलिस ने इस खतरनाक स्टंट के लिए उसका चालान कर दिया.
पुलिस हिरासत में आने के बाद का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वही व्यक्ति अब लोगों से ऐसे खतरनाक स्टंट न करने की अपील कर रहा है. वीडियो में वह कहता है, “मैं गाजीपुर का साधु तैराकी जानता था, इसलिए तैर कर निकल गया. लेकिन आप सभी जनपदवासी इस खतरनाक स्टंट की नकल न करें. गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है. गंगा में इस तरह छलांग न लगाएं. मैं अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगता हूं.”
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों के अनुसार यह व्यक्ति सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए अक्सर नियमों की अवहेलना कर जानलेवा स्टंट करता रहता है. वह खुद को ‘आईपीएल बाबा’ भी कहता है.कोतवाल ने बताया कि आरोपी को पकड़कर उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.
वायरल वीडियो गंगा पुल से कूदते हुए सामने आया है. वहीं कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में साधू हाथ जोड़ लोगों से इस तरह का स्टंट न करने की अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment