Ghazipur News: गाजीपुर में खतरे के निशान के पार पहुंची गंगा, अधिकारियों ने लिया हालात का जायजा

by Carbonmedia
()

पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा रहा है, गाजीपुर में गंगा नदी 3-4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खतरे के निशान को पार कर चुकी है. गंगा के तटवर्ती इलाकों में शुमार सेवराई तहसील के नकदिलपुर, हसनपुर, बिरुपुर, करहिया समेत तमाम कई गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिर चुके हैं.
अब इन गांव में आने जाने के लिए एकमात्र विकल्प नाव बचा हुआ है. इसी नाव के सहारे अब लोग अपने प्रतिदिन के दिनचर्या के सामान की बाजार से खरीदारी कर या फिर अपने दैनिक कार्य को निपटाकर अपने-अपने घर को वापस होते भी दिखाई दे रहे हैं. गांव में रहने वाले लोग बता रहे हैं कि उनके खेतों में लगाई गई सब्जी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है.
बाढ़ ने बढ़ाई बेजुबानों की मुश्किलें
वही इस इलाके में किसानों के आय का मुख्य साधन पशुपालन है लेकिन बाढ़ का पानी गांव तक पहुंच जाने के बाद अब मवेशियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण बताते हैं कि पानी बढ़ जाने के कारण मवेशियों को छत पर चढाकर रखना उनकी मजबूरी बन गई है.
तेजी से बढ़ रहा है गंगा जलस्तर
गंगा के बढ़ते जलस्तर का असर गाजीपुर के सदर जमानिया सेवराई मोहम्मदाबाद सैदपुर तहसील पूरी तरीके से हो जाता है. गंगा जो खतरे का निशान 63.105 मी को क्रॉस करते हुए मौजूदा 63.650 मीटर तक पहुंच गई है. गंगा प्रति घंटे 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है. अब जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है.
डीएम-एसडीएम ने स्थिति का लिया जायजा
अपर जिला अधिकारी के साथ जिला अधिकारी और तमाम एसडीएम अब अपने-अपने इलाकों में बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं. साथ ही इलाकों का भ्रमण भी कर रहे हैं. अपर जिलाधिकारी आज करंडा ब्लॉक के उन गांव में पहुंचे, जहां अब गंगा का पानी गांव के मुहाने तक पहुंच गया है. अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क किया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment