Ghazipur News: प्रदेश सरकार के द्वारा करीब 5000 विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में मर्ज किए जाने की कवायद चल रही है हालांकि इस मामले में कुछ लोगों ने हाई कोर्ट का सहारा लिया था लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी याचिका भी खारिज कर दिया जिसके बाद से अब विद्यालयों के मर्ज किए जाने का रास्ता साफ हो गया है ऐसे में गाजीपुर जनपद की बात करें तो गाजीपुर जनपद में कुल 104 प्राथमिक विद्यालय हैं जो आसपास के प्राथमिक विद्यालय में मर्ज किए जाने की प्रक्रिया में चल रहा है.
इन्हीं विद्यालयों में एक मोहनपुरवा प्रथम जो सदर विकासखंड के अंतर्गत आता है इस विद्यालय में जब हम पहुंचे तो पता चला कि यह विद्यालय मात्र एक कमरे का है जिसमें कक्षा एक से लेकर 5 तक के 23 छात्रों को पढ़ाने का कार्य किया जाता है जिसके लिए एक प्रधानाचार्य और एक शिक्षा मित्र की नियुक्ति के साथ ही पढ़ाई के संसाधन और मिड डे मील और अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है हालांकि सरकार का मंशा है कि प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने की लेकिन इस विद्यालय में पिछले साल 29 छात्र है जिसमें से 10 पास आउट कर चले गए.
शिक्षामित्र और छात्रों से ली जानकारी वही इस साल 5 छात्रों का नामांकन हुआ आज इस तरह से कुल 23 छात्र इस साल इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जो तस्वीरों में भी देखा जा सकता है विद्यालयों के मर्ज किए जाने की जानकारी पर जब शिक्षामित्र और छात्रों से जानने का प्रयास किया तो इन लोगों ने बताया कि विद्यालय को मर्ज हो जाने के बाद टीचरों और छात्रों की दिक्कत में बढ़ोतरी हो जाएगी.
इसके साथ ही छात्रों के एक्सीडेंट की संभावनाएं भी बढ़ जाएगी क्योंकि सभी छात्र सड़क के माध्यम से विद्यालय तक पहुंचेंगे जिस पर तेज गति से आने वाले वाहनों के चलते आए दिन दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहेंगे वही शिक्षामित्र ने बताया कि कुछ दिक्कतें बढ़ेंगे तो कुछ दिक्कतें कम भी हो सकती हैं साथ ही अब विद्यालय में छात्रों के पढ़ाई का माहौल भी बन जाएगा क्योंकि छात्र संख्या बढ़ जाने के साथ ही साथ शिक्षामित्र और शिक्षकों की संख्या भी बढ़ जाएगी.
Ghazipur News: गाजीपुर में सरकारी स्कूलों का मर्जर होना शुरू, पांच हजार विद्यालयों को किया जाएगा मर्ज
1