Giriraj Singh Meet Exporters: अमेरिका के टैरिफ के जवाब में बड़ा फैसला लेने जा रहा भारत, पढ़कर हिल जाएगा ट्रंप का दिमाग, फेल होगा प्रेशर गेम

by Carbonmedia
()

अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद अब भारत ने कई फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. भारत ने अमेरिका के अलावा अब अन्य देशों को विकल्प के रूप में तलाशना शुरू कर दिया है. केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को दिए अपने बयान में ऐसे संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के बाद टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े 100 एक्सपोर्टर्स से मुलाकात हुई है. 
केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमने करीब 100 एक्सपोर्टर्स को बुलाया था और सबने एक सुर में कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टैंड के साथ खड़े हैं क्योंकि हमने कोरोना को भी झेला है. उस समय भी हम मजबूती के साथ खड़े रहे.
अमेरिका के साथ कितने बिलियन का है बिजनेसगिरिराज सिंह ने कहा कि आज दुनिया में सबसे सस्ते लेबर हमारे पास हैं. 7 देशों में हम केवल 11 या 12 बिलियन डॉलर का काम कर रहे हैं तो हम अब अमेरिकी टैरिफ के बाद नए विकल्पों पर काम करेंगे. अमेरिका के साथ भी तकरीबन 11- 12 बिलियन का टेक्सटाइल एक्सपोर्ट होता है. अभी वार्ता हो रही है और आगे जो भी रूप आएगा, लेकिन इसको हम अवसर के तौर देख रहे हैं और पूरी इंडस्ट्री ने कहा है.
यूरोपियन देशों के साथ एक्सपोर्ट बढ़ाने पर जोरगिरिराज सिंह ने कहा भारत का कुल टेक्सटाइल एक्सपोर्ट 40 बिलियन डॉलर का है उसे हम जल्द ही 100 बिलियन डॉलर पर ले जाएंगे. अगर बड़े देश देखें रूस, ब्रिटेन, जर्मनी, यूरोपियन यूनियन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस जैसे देशों के साथ एक्सपोर्ट बढ़ाने पर जोर है. 27 यूरोपियन देश हैं. इंडस्ट्री के लोगों ने कहा है कि प्रधानमंत्री तक हमारी भावना पहुंचा दें.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री ने कहा कि हम उनके साथ खड़े हैं और ये मुझे अच्छा लगा है. जब जब कभी देश में आपदा आई है तो लोग खड़े हो गए हैं. चाहे कोरोना हो या अटल जी के वक्त आर्थिक प्रतिबंध लगा था. तब भी भारतवंशी खड़े हुए थे. वो कहते हैं कि प्रधानमंत्री की विश्वसनीय छवि और भारत के दुनिया में बढ़ते सम्मान के कारण हमें विदेशों में एक्सपोर्ट करने में मदद मिली है उसे हम भूल नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें
‘पहलगाम हमले को नजरअंदाज नहीं कर सकते’, जम्मू-कश्मीर में स्टेटहुड की मांग पर बोले CJI गवई

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment