Gmail का ‘Unsubscribe’ बटन बन रहा जाल, सावधानी न बरती तो हो सकता है बड़ा नुकसान

by Carbonmedia
()

आजकल ऑनलाइन ठगी करने वाले हर रोज़ नए तरीके निकाल रहे हैं और अब उन्होंने एक ऐसा तरीका अपनाया है जिससे हममें से ज़्यादातर लोग रोज़ाना दो-चार होते हैं- ईमेल के ‘Unsubscribe’ बटन से. अगर आप भी रोज़ ईमेल पर आने वाले ढेरों प्रमोशनल मैसेज से परेशान होकर ‘Unsubscribe’ बटन दबा देते हैं, तो जरा सावधान हो जाइए! ये अब एक नया स्कैम बन चुका है.
कैसे काम करता है ये नया स्कैम?
ज्यादातर लोग सोचते हैं कि ‘Unsubscribe’ बटन पर क्लिक करने से अनचाही ईमेल्स से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन अब साइबर अपराधी इसी बटन का इस्तेमाल करके लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. स्कैमर्स आपको फेक ईमेल भेजते हैं जिसमें ऐसा लगता है कि आप किसी न्यूज़लेटर या प्रमोशनल साइट से जुड़ गए हैं. जब आप अनसब्सक्राइब करने के चक्कर में दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वही लिंक आपके ईमेल अकाउंट को एक्टिव बता देता है और इसके बाद आपकी जानकारी को टारगेट किया जाने लगता है.
Unsubscribe लिंक बना जाल
इन फर्जी ईमेल्स में जो अनसब्सक्राइब लिंक होता है, उसमें एक तरह का ट्रैकिंग कोड छुपा होता है. जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं, स्कैमर्स को पता चल जाता है कि आपका ईमेल इस्तेमाल हो रहा है. इसके बाद वे आपको और भी ज्यादा फेक जॉब ऑफर, लुभावने डिस्काउंट या बैंक से जुड़े मैसेज भेजकर फंसाने की कोशिश करते हैं. कुछ मामलों में तो ऐसे लिंक आपके डिवाइस में मालवेयर डाल सकते हैं या पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं.
कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
1. अनजान ईमेल से दूर रहें: अगर किसी ऐसे शख्स या कंपनी से ईमेल आता है जिसे आप जानते नहीं हैं, तो उसमें दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.2. स्पैम के रूप में मार्क करें: जीमेल या किसी भी ईमेल सर्विस में उस संदिग्ध ईमेल को स्पैम मार्क करें, इससे भविष्य में ऐसे मेल्स से बचाव होगा.3. ईमेल एड्रेस छिपाएं: ‘Hide My Email’ जैसे टूल्स का इस्तेमाल करें, जो आपके असली ईमेल को सामने लाने से रोकते हैं.4. सुरक्षा सॉफ्टवेयर अपडेट रखें: एंटीवायरस और ईमेल ऐप्स को हमेशा लेटेस्ट वर्जन में रखें ताकि नए खतरों से सुरक्षा बनी रहे.5. सोच-समझकर क्लिक करें: कोई भी लिंक क्लिक करने से पहले दो बार सोचें – क्या ये ईमेल वाकई भरोसेमंद है?
ईमेल में दिए गए हर ‘Unsubscribe’ बटन पर भरोसा करना अब खतरनाक हो सकता है. स्कैमर्स आपके एक क्लिक का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि वो आपको निशाना बना सकें. इसलिए ज़रूरी है कि हम सतर्क रहें और तकनीक का इस्तेमाल समझदारी से करें. अगर थोड़ा सा ध्यान दिया जाए तो ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को बचाना बिलकुल मुमकिन है.
सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment