Gmail यूजर्स सावधान! स्कैमर्स आपके पासवर्ड चुराने के लिए कर रहे हैं Gemini का इस्तेमाल, जानिए कैसे करें बचाव

by Carbonmedia
()

अगर आप Gmail का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने एक नए Gmail स्कैम का खुलासा किया है, जिसमें स्कैमर्स Google Gemini AI टूल का दुरुपयोग कर रहे हैं. इस खतरनाक स्कैम का मकसद है – यूजर्स के Gmail पासवर्ड और अकाउंट डिटेल्स चुराना.
क्या है Gmail का Gemini स्कैम?
Google का Gemini एक AI टूल है जो Gmail जैसे एप्लिकेशन्स में साइडबार के जरिए इंटीग्रेट होता है. यह ईमेल्स का सारांश तैयार करता है, कैलेंडर अपडेट करता है और यूजर को स्मार्ट जवाब देने में मदद करता है, लेकिन अब हैकर्स इसी टूल का इस्तेमाल करके यूजर्स को धोखा दे रहे हैं.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट मार्को फिगुएरोआ के अनुसार, स्कैमर्स ईमेल में छिपे हुए प्रॉम्प्ट्स (AI निर्देश) डालते हैं जो देखने में नजर नहीं आते. ये प्रॉम्प्ट्स HTML और CSS के जरिए सफेद रंग और जीरो फॉन्ट साइज में ईमेल में डाले जाते हैं ताकि वे यूजर की नजर से छिपे रहें.
जब यूजर ऐसे मेल को खोलकर Gemini से उसका सारांश बनाने को कहता है, तो AI टूल इन छिपे हुए निर्देशों को पढ़ लेता है और एक फर्जी चेतावनी जनरेट कर देता है. इस चेतावनी में लिखा होता है कि आपका Gmail अकाउंट हैक हो गया है और एक फर्जी कस्टमर सपोर्ट नंबर दिया जाता है. अगर यूजर उस नंबर पर कॉल करता है, तो स्कैमर्स उसे धोखे से अकाउंट की संवेदनशील जानकारियां दे देने को मजबूर कर सकते हैं.
 कैसे बचें इस AI-आधारित Gmail स्कैम से?
सुरक्षा विशेषज्ञों ने कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं जो इस तरह के स्कैम से आपकी रक्षा कर सकते हैं:

अनजान ईमेल्स में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें.

हमेशा वेबसाइट का URL ध्यान से जांचें. असली Gmail का URL होता है: https://mail.google.com

अगर कोई ईमेल संदिग्ध लगे, तुरंत उसे “Report phishing” के जरिए रिपोर्ट करें.

अपने Gmail पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें.

Two-Factor Authentication (2FA) का उपयोग करें – यह आपके अकाउंट की सुरक्षा को दोगुना कर देता है.

 करीब 1.8 अरब Gmail यूजर्स पर मंडरा रहा है खतरा
इस तरह के स्कैम का असर बहुत बड़ा हो सकता है क्योंकि दुनियाभर में Gmail के 1.8 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. Google को इस बारे में जानकारी दे दी गई है, लेकिन जब तक सुरक्षा अपडेट पूरी तरह लागू नहीं होते, यूजर्स की सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment