Google सर्च का तरीके में हो जाएगा बदलाव, सुंदर पिचाई ने कर दिया ऐलान; जानें कैसे करेंगे इस्तेमाल

by Carbonmedia
()

AI Mode in Google Search: गूगल ने भारत में एक नई शुरुआत की है. गूगल ने अब भारत में अपने सर्च प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोड (AI मोड) शुरू कर दिया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार (8 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की घोषणा कर दी है.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की घोषणा
गूगूल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, “लैबों में मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद, हम अब भारत में सभी यूजर्स के लिए सर्च में AI मोड को शुरू कर रहे हैं. इसकी शुरुआत अंग्रेजी से होगी. यह सर्च का एक नया रूप है और हम उत्साहित हैं कि अब और भी अधिक लोग इसका अनुभव कर पाएंगे.”

After an incredible response in Labs, we’re starting to roll out AI Mode in Search to everyone in India (English to start). It’s a total reimagining of Search, and we’re excited for even more people to use it.
— Sundar Pichai (@sundarpichai) July 8, 2025

यूजर्स के पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलने के बाद शुरू किया गया मोड
गूगल ने कहा था कि पहले इस फीचर को गूगल सर्च लैब में ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया गया. लेकिन यूजर्स की पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे पूरी तरह से रोलआउट किया गया है. गूगल के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में यूजर्स को गूगल सर्च में एक नया ‘AI Mode’ टैब भी दिखाई देने लगेगा, जो सर्च रिजल्ट्स और गूगल ऐप के सर्च बार में नजर आएगा.
गूगल के जेमिनी 2.5 मल्टीमॉडल एआई मॉडल पर है आधारित
उल्लेखनीय है कि AI मोड, गूगल के Gemini 2.5 मल्टीमॉडल AI मॉडल पर आधारित है. यह यूजर्स को पहले से कहीं ज़्यादा नेचुरल और विज़ुअल तरीके से सर्च करने की सुविधा देगा. फिलहाल यूजर्स के पास यह सुविधा है कि वह बोलकर सवाल पूछ सकते हैं, कोई तस्वीर अपलोड कर सकते हैं या गूगल लेंस से फोटो खींचकर उस पर आधारित सवाल पूछ सकते हैं. लेकिन अब AI मोड के साथ गूगल का नॉलेज ग्राफ, रियल टाइम लोकल जानकारी, शॉपिंग रिजल्ट्स को भी एक साथ जोड़ दिया गया है. इसके नए इनोवेशन के बाद यूजर को ज्यादा उपयोगी और संदर्भित जानकारी मिल सके. यह सुविधा गूगल ऐप के एंड्रॉइड और iOS दोनों वर्जन पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंः ‘हिंसा का समर्थन नहीं करती, लेकिन…’, MNS कार्यकर्ताओं की हिंदी बोलने वालों के साथ मारपीट पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment