Gopal Khemka Patna: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार (04 जुलाई) की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खेमका पटना के बड़े बिजनेसमैन थे. वो मगध अस्पताल के मालिक भी थे. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या बिहार के वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने 6 वर्ष पूर्व कर दी थी.
गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी.घटना के बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुटी है.
घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार
हालांकि अपराध की इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. अपराधियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया यह अभी स्पष्ट नहीं है. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद देर रात सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे.
Gopal Khemka Shot: बिहार के नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, 6 साल पहले बेटे का भी हुआ था कत्ल
3