Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 9 जुलाई को प्रदेश में पौधरोपण का कीर्तिमान बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. सीएम ने एक ही दिन राज्य में 37 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य तय किया है. इस लक्ष्य को हासिल कर रचे जाने वाले कीर्तिमान में गोरखपुर मंडल का भरपूर योगदान होगा. गोरखपुर मंडल में चार जिलों (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर) को मिलाकर 1.68 करोड़ से अधिक पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी को वन विभाग की देखरेख में दो दर्जन से अधिक विभाग जनसहभागिता से हासिल करेंगे.
सीएम योगी ने पौधरोपण महा अभियान 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरुप ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम को समर्पित किया है. इस थीम के साथ पौधरोपण के लक्ष्य को निर्धारित करते हुए वह खुद कई बार बैठक कर पौधरोपण की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं.
गोरखपुर मंडल में पौधरोपण का विभागवार लक्ष्य
विभाग
वृक्षारोपण का लक्ष्य
विभाग
वृक्षारोपण का लक्ष्य
ऊर्जा
17800
वन व वन्य जीव
5172100
माध्यमिक शिक्षा
59800
पर्यावरण
599000
बेसिक शिक्षा
74800
ग्राम्य विकास
6274000
प्राविधिक शिक्षा
26200
राजस्व
525000
उच्च शिक्षा
75500
पंचायती राज
637000
श्रम
14900
आवास विकास
24000
स्वास्थ्य
33000
औद्योगिक विकास
32700
परिवहन
11300
नगर विकास
160900
रेलवे
38000
लोक निर्माण
46500
उद्यान
774000
सिंचाई
25800
गृह
33400
ग्रामीण जलापूर्ति
25800
रक्षा
17000
रेशम
84000
उद्योग
42800
कृषि
1998800
सहकारिता
34900
पशुपालन
23000
गोरखपुर में विभागों को दिया गया टारगेटमुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर न केवल अलग-अलग विभागों को लक्षित जिम्मेदारी दी गई है, बल्कि इसमें व्यापक जनसहभागिता के लिए भी पहल की जा रही है. गोरखपुर मंडल में वन विभाग के साथ उन सभी विभागों ने भी आवंटित पौधरोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने स्तर पर तैयारी पूर्ण कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि अयोध्या और आजमगढ़ में पौधरोपण करने के बाद मुख्यमंत्री 9 जुलाई की शाम गोरखपुर आने पर यहां भी पौधरोपण करेंगे.
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में खाने में प्याज देख भड़के कांवड़िया, ढाबे में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल