Gorakhpur News: पर्यटकों के लिए 55 दिन बाद खुला गोरखपुर का चिड़ियाघर, जानें एंट्री की टाइमिंग

by Carbonmedia
()

Gorakhpur News: गोरखपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद बंद किए गए चिड़ियाघर (शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान) को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. चिड़ियाघर के खुलने के लिए लोगों को 55 दिन का लंबा इंतजार करना पड़ा है. बीते तीन माह में चिड़ियाघर में पांच जानवरों की मौत से हड़कंप मच गया था. चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इसे बंद करना पड़ा था. स्थानीय टीम के अलावा राज्य और केंद्रीय टीम ने बर्ड फ्लू फैलने की जांच की थी. चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 तक खुला रहेगा.
गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने बताया कि प्राणी उद्यान पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. निदेशक प्राणि उद्यान गोरखपुर के पत्र 26 मई 2025 द्वारा 43 नमूने  22 जून 2025 के 13 नमूने 15 दिनों के अन्तराल पर लगातार 2 बार भेजे गए. इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनन्दनगर, भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा क्रमशः 12 जून 2025 व 04 जुलाई 2025 को गोरखपुर कार्यालय में उपलब्ध करायी गई. रिपोर्ट में समस्त नमूने नकारात्मक (निगेटिव) पाए गए. इस प्रकार मतस्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देश के क्रम में 8 जुलाई 2025 को चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया.
बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि के बाद किया गया था बंदगोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में एक के बाद एक जानवरों की मौत के बाद भेजे गए सैंपल में 14 मई को तीन जानवरों की मौत बर्ड फ्लू की वजह से होने की पुष्टि हुई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया. इसके बाद वहां तैनात अधिकारी और कर्मचारियों की भी वर्डप्रेस की जांच की गई.
सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इसके बाद 31 मई को चिड़ियाघर के अलावा शहर के कई विक्रेताओं की दुकान और उनकी औजार पर मुर्गों में बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पास जाने के बाद हड़कंप पहुंच गया. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी आनन-फानन में बाजार में मौजूद मुर्गों को नष्ट करने के साथ ही सैनिटाइजेशन किया. 20 मई को इन सभी दुकानों पर से सैंपल लिए गए थे, जो जांच में पॉजीटिव पाए गए थे.
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा चिड़िया घरचिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव ने बताया कि बाघिन शक्ति की बर्ड फ्लू से मौत की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर के 105 कर्मियों और अधिकारियों के सैंपल आरएमआरसी की टीम ने लिए गए थे. सभी को क्वारंटीन किया गया. सभी बड़े वन्य जीवों की जांच और सैनेटाइजेशन किया गया. चिडि़याघर को एहतियात के तौर पर 14 मई से 7 जुलाई तक बंद कर दिया गया. अब 15 दिनों के अंतराल पर दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इसे 8 जुलाई से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक चिड़ियाघर खुला रहेगा.
चिड़ियाघर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद से ही जानवरों और पक्षियों को निगरानी में रखा गया था. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर को खोलने के बाद भी चिकित्सकों की टीम जानवरों और पक्षियों पर लगातार नजर बनाई हुई है. भीषण गर्मी और बदलते मौसम को देखते हुए जानवरों की निगरानी की जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment