उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए युवकों ने वेज बिरयानी में हड्डी मिलने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. लेकिन इन लड़कों का झूठ उस समय पकड़ा गया जब सीसीटीवी फुटेज देखी गई, जिसमें वो खुद खाने में हड्डी मिलाता दिख रहा है. ये घटना गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक की है जहां ‘बिरयानी बे’ रेस्टोरेंट है. गुरुवार 31 जुलाई को रात 9 बजे इस रेस्टोरेंट में 8 से 10 लोगों का ग्रुप बिरयानी खाने आया. ग्रुप में कुछ लड़कों ने नॉनवेज और बाकी ने वेज बिरयानी का आर्डर दिया. खाने खाने के थोड़ी देर बाद एक युवक ने वेड बिरयानी में हड्डी मिलने का आरोप लगाया.
वेज बिरयानी में खुद ही मिलाई हड्डी
युवक ने सावन के महीने में वेज बिरयानी में हड्डी निकलने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से सारे लड़कों को रेस्टोरेंट से बाहर किया. इस बीच रेस्टोरेंट के मालिक 5 से 6 हजार का बिल पेमेंट नहीं होने की. कर्मचारियों ने जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई.
सीसीटीवी से सामने आई सच्चाई
सीसीटीवी में साफ दिखाई दिया कि एक युवक बीच में बैठे युवक को हड्डी का टुकड़ा पकड़ाता है. जो वेज खा रहे दोस्त की थाली में डाल दिया जाता है. आरोप है कि युवकों के खाने का बिल 5-6 हज़ार रुपये हो गया था लेकिन वो इसका पैसा नहीं देना चाहते थे, जिसके बाद उन्होंने ये हरकत की.
इस मामले पर रेस्टोरेंट संचालक मालिक रविकर सिंह ने कहा कि उनके यहां नॉनवेज और वेज दोनों डिश अलग-अलग बन रही हैं. किसी की थाली में हड्डी नहीं गई, सिर्फ इनकी थाली में हड्डी कैसे जा सकती है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बिल ज्यादा आया है, यही वजह है कि ये लोग हंगामा कर रहे हैं. वो 15 साल से रेस्टोरेंट के व्यापार से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि किसी की भावना को आहत करना उनका काम नहीं है.
मौके पर पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज देखा तो लड़कों को धक्का मार कर बाहर कर दिया. इस गठना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कों को नॉनवेज थाली से हड्डी लेकर वेज थाली में रखते हुए देखा जा सकता है.
Gorakhpur News: बिल न देना पड़े इसलिए वेज बिरयानी में खुद मिलाई हड्डी, फिर करने लगे हंगामा, CCTV से खुली सारी पोल
2