Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में रेलिंग लांघकर पेड़ के पास पेशाब करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

रामगढ़ताल पर रेलिंग लांघकर पेड़ के पास टॉयलेट (पेशाब) करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक कुशीनगर जनपद का रहने वाला है. वो अपने दोस्तों के साथ कार से रामगढ़ताल घूमने आया था. उसी दौरान उसने रेलिंग लांघकर रामगढ़ताल में पेड़ के पास टॉयलेट करते हुए उसका वीडियो दोस्तों से बनवाया और उसे इंस्टाग्राम पर भद्दे कमेंट ‘KEEP YOUR CITY CLEAN AND GREEN, SHELP HIM WATER MORE’ के साथ पोस्ट कर दिया.
 हैरत की बात ये है कि उसकी इस हरकत के दौरान वहां घूमने-टहलने आए लोग वहां से आते-जाते भी दिख रहे हैं. गोरखपुर के रामगढ़ताल नौकायन के पास रामगढ़ताल में टायलेट करने के बाद वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार 4 अगस्त को शाम को गिरफ्तार कर लिया. इंटरनेट मीडिया पर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की लोग मांग कर रहे थे. 
पुलिस ने गिरफ्तार कर शुरू की जांच
आरोपी युवक की पहचान कुशीनगर कसया के मदनपुर गांव में रहने वाले प्रतीक पांडेय के रूप में हुई है. पुलिस उसे मंगलवार 5 अगस्त को न्यायालय में पेश करेगी. उसकी कार सीज कर दी गई है. रविवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें एक युवक नौकायन क्षेत्र के पास खड़ी अपनी लक्जरी कार से उतरता है.
हाफ पैंट और टी-शर्ट में रेलिंग फांद कर ताल के किनारे जाता है और वहां टायलेट करता है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो उसके साथियों ने मोबाइल फोन से बनाया और फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया.
एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
वीडियो के कैप्शन में लिखा था ‘अपने शहर को हरा और साफ रखिए, सूखे पौधों को पानी देने में मदद कीजिए.’ एक्स हैंडल पर एक जागरुक युवा ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. मामले की गंभीरता से लेते हुए सोमवार 4 अगस्त की शाम नौकायन चौकी प्रभारी अनीश शर्मा ने सर्विलांस की मदद से पहचान कर आरोपी को दबोच लिया.
दोस्तों से बनवाया वीडियो
आरोपी प्रतीक पाण्डेय ने ये वीडियो अपने दोस्तों से बनवाया और इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. टॉयलेट करते हुए वीडियो पर उसने लिखा है ‘KEEP YOUR CITY CLEAN AND GREEN, SHELP HIM WATER MORE’ यानी ‘अपने शहर को हरा और साफ रखिए, सूखे पौधों को पानी देने में मदद कीजिए.’ हिमांशु मौर्य की इंस्टाग्राम आईडी से इसे पोस्ट किया गया है.गोरखपुर के श्याम दुबे ने एक्स हैंडल पर इंस्टाग्राम का वीडियो डालकर पुलिस व प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. 
उन्होंने वीडियो पोस्ट कर लिखा है. ‘गोरखपुर प्रशासन कृपया ध्यान दें. यह महाशय जो बड़े मनबढ़ किस्म के लग रहे हैं. जो मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नौका विहार को सार्वजनिक रूप से गंदा करने में लगे हैं. इस जगह का मनबढ़ युवक ने सोशल मीडिया पर मजाक भी उड़ाया है. कार के नंबर के आधार पर कार्रवाई की जाए.’ गोरखपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. सीसीटीवी कैमरे से कार और युवक की पहचान कर उसे अरेस्ट कर लिया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment