Gorakhpur News: योगी सरकार ने रचा नया कीर्तिमान, आठ साल के कार्यकाल में लगाए तीन करोड़ पौधे

by Carbonmedia
()

Gorakhpur News: साल दर साल पौधरोपण का कीर्तिमान रच रही योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल (आठ साल) में गोरखपुर वन प्रभाग के अंतर्गत करीब तीन करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं. लगातार हरीतिमा बढ़ाने के प्रयासों के क्रम में इस वर्ष के पौधरोपण महाभियान में यहां 9 जुलाई को एक दिन में  71.09 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. यह लक्ष्य गत वर्ष के पौधरोपण से करीब 17 लाख अधिक है. 
गोरखपुर वन प्रभाग के अंतर्गत इस वर्ष (2025-26) में पौधरोपण महाभियान के दौरान वन विभाग को 28.55 लाख और अन्य विभागों को 42.54 लाख पौधे (कुल मिलाकर 71.09 लाख) लगाने की जिम्मेदारी मिली है. गत वर्ष (2024-25) में इस प्रभाग में वन विभाग द्वारा 20.73 लाख तथा अन्य विभागों द्वारा 33.43 लाख पौधे लगाए गए थे. प्रभागीय वनाधिकारी विकास यादव का कहना है इस बार का लक्ष्य गत वर्ष से 17 लाख अधिक भले ही है लेकिन जनसहभागिता से इससे भी आगे सफलता का प्रयास किया जा रहा है.
पौधारोपण महाभियान को लेकर तैयारियां पूरीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार इस बार पौधरोपण महाभियान को काफी विविधतापूर्ण बनाया जा रहा है. खाली जमीनों पर पौधरोपण के अलावा नदियों के दोनों किनारे भी वृहद पौधरोपण कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. नदियों के किनारे होने वाले पौधरोपण को पवित्र धारा पौधरोपण नाम दिया गया है.
डीएफओ बताते हैं कि गोरखपुर के कैम्पियरगंज रेंज के अलीगढ़ में रोहिन नदी के किनारे 10 हेक्टेयर, बांसगांव रेंज में राप्ती नदी के फारसी से चारपानी बांध पर 10 हेक्टेयर और बड़हलगंज रेंज के तहत कोझरी में घाघरा नदी के किनारे 4 हेक्टेयर में पवित्र धारा पौधरोपण किया जाएगा. तीनों जगह कुल मिलाकर शीशम, गुटेल, आम, सागौन, अर्जुन, सेमल, जामुन, कंजी आदि के 38400 पौधे लगाए जाएंगे.
महाकुंभ की स्मृतियों को संजोया जाएगाइस बार के पौधरोपण महाभियान में प्रयागराज महाकुंभ की स्मृतियों को भी संजोया जाएगा. महाकुंभ का आयोजन भले ही प्रयागराज में गंगा, यमुना व सरस्वती नदियों के संगम क्षेत्र यानी त्रिवेणी पर हुआ हो लेकिन इनकी स्मृतियों में गोरखपुर में त्रिवेणी वन स्थापित किया जाएगा. त्रिवेणी वन की स्थापना गोरखपुर के तिलकोनिया रेंज के कम्पार्ट नम्बर दो में की जाएगी. इस प्रस्तावित वन में नीम, पलाश, बरगद, पीपल, पाकड़ और खैर के पौधे लगाए जाएंगे.
गोरखपुर प्रभाग में पौधरोपण की प्रगति अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 71 हजार 733 पेड़ पौधे लगाए हैं. साल दर साल अगर आंकड़े पर नजर डालें तो साल 2017-18 में 6 लाख सात हजार 844, 2018-19 में 15लाख 87 हजार 758, 2019-20 में 45 लाख 45 हजार 310, 2020-21  में 37 लाख 23 हजार 94, 2021-22 में 44 लाख 97 हजार 523, 2022-23 में 51 लाख 51 हजार 866, 2023-24 में 44 लाख 41 हजार 658, 2024-25 में 54 लाख 16 हजार 680 पेड़ लगाए गए हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment