ग्रेटर नोएडा हाईटेक और विकसित कहे जाने वाले ग्रेटर नोएडा शहर में इस समय जल संकट गहराता जा रहा है. पानी की मुख्य आपूर्ति लाइन डैमेज हो जाने की वजह से सेक्टर डेल्टा-1, डेल्टा-2 और डेल्टा-3 के निवासी बीते तीन दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि मेन वाटर सप्लाई लाइन में तकनीकी खराबी के चलते सेक्टर डेल्टा-1, 2 और 3 में लगातार दो से तीन दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इस स्थिति के कारण स्थानीय लोग अपने दैनिक कार्य जैसे स्नान, भोजन, सफाई और अन्य ज़रूरी काम नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से संपर्क किया जा चुका है. लेकिन, अब तक राहत नहीं मिली है, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
प्राधिकरण ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
इस मुद्दे पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अभिषेक पाठक ने जानकारी दी कि प्रभावित जलापूर्ति लाइन की मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी. तकनीकी टीम मौके पर तैनात है और मरम्मत कार्य पूरा होते ही सेक्टरों में पानी पहुंचने लगेगा.
पाठक ने कहा कि किसी को पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. जल्द से जल्द सभी के घरों में पानी आ जाएगा. इधर पानी की परेशानी होने की वजह से स्थानीय लोगों का गुस्सा अब बढ़ता जा रहा है.
स्थानीय निवासियों में बढ़ा आक्रोश
आलोक नागर ने चेतावनी दी है कि यदि जल संकट का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो सेक्टर वासी खाली बाल्टियां लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि एक स्मार्ट और आधुनिक शहर में तीन दिनों तक जलापूर्ति ठप रहना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि यह केवल सुविधाओं की कमी नहीं, बल्कि जिम्मेदार तंत्र के प्रति असंतोष का संकेत भी है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द से जल्द स्थिति पर नियंत्रण पाकर आम जनजीवन को सामान्य बनाएगा और भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए स्थायी समाधान लागू करेगा.
UP: ‘जो जातियां प्रगति में आगे, उन्हें सूची से हटाया..’, हंसराज अहीर का OBC आरक्षण पर बड़ा बयान
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पानी का संकट, मैन लाइन डैमेज होने से सप्लाई प्रभावित, बूंद-बूंद को तरसे लोग
1