उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान को ग्रेटर नोएडा में जबरदस्त समर्थन मिला. बुधवार को इस अभियान के अंतर्गत वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्राधिकरण अधिकारियों, औद्योगिक संगठनों, स्कूलों, आरडब्ल्यूए और एनजीओ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
दादरी विधायक तेजपाल नागर और भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सेक्टर ईटा-1 स्थित ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी गुंजा सिंह, डीजीएम उद्यान संजय कुमार जैन, नोडल अधिकारी बुद्ध विलास, और प्रबंधक प्रशांत समाधिया सहित प्राधिकरण के कई अधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही ग्रेड इंटरनेशनल स्कूल और केसी ग्लोबल स्कूल के छात्र भी इस अभियान का हिस्सा बने.
प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने शासन द्वारा निर्धारित 1.25 लाख पौधों के लक्ष्य को बढ़ाकर 2.07 लाख कर दिया है. इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पूरा करने के लिए उद्यान विभाग समेत अन्य विभागों की टीमें सक्रिय हो गई हैं.
फ्लोरीकल्चर सोसाइटी और प्राधिकरण के अधिकारी भी शामिलटेकज़ोन-7 स्थित मिलक लच्छी ग्रीन बेल्ट में उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने पौधरोपण किया. उनके साथ श्रीलक्ष्मी वीएस, चेतराम सिंह, पीपी मिश्र, और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही.
सेक्टर ईकोटेक-3 के औद्योगिक पार्क में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के सदस्यों और ईएक्सएल व गिव मी ट्री एनजीओ के सहयोग से पौधे लगाए. उन्होंने कहा, इस अभियान का उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि नागरिकों को पेड़ों से भावनात्मक रूप से जोड़ना है. जब लोग पौधों को मां की तरह पालेंगे, तब जाकर हरियाली टिकाऊ होगी. केंद्रीय विहार सेक्टर पी-4 में जेवर विधायक प्रतिनिधि संजय प्रताप सिंह ने पौधरोपण किया, जिसमें फ्लोरीकल्चर सोसाइटी और प्राधिकरण के अधिकारी भी शामिल रहे.
Noida Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस कमिश्नरेट की तैयारी, सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक का रखा जाएगा पूरा ध्यान
प्राधिकरण अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों से पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण की अपील की है. इस अभियान को केवल एक दिन की पहल न मानते हुए, इसे स्थायी हरित भविष्य की ओर एक सामूहिक प्रयास माना जा रहा है. एक पेड़ मां के नाम केवल पौधरोपण का अभियान नहीं, बल्कि संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक बन चुका है, जिसमें ग्रेटर नोएडा के हर वर्ग ने अपना अमूल्य योगदान दिया है.
Greater Noida News: एक पौधा मां के नाम, अभियान से ग्रेनो को हरा-भरा बनाने का संकल्प
3