Greater Noida News: ग्रीन बेल्ट की जमीन पर फैले अतिक्रमण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर, अवैध मार्केट ध्वस्त

by Carbonmedia
()

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को ग्रीन बेल्ट की जमीन पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान सेक्टर-2 और सेक्टर-3 में बनी अवैध मार्केट को ध्वस्त कर दिया. यह अभियान सुबह 6 बजे शुरू हुआ और लगभग 4 घंटे तक चला. 
इस दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानों को गिरा दिया गया और लगभग एक लाख वर्ग मीटर ग्रीन बेल्ट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. कार्रवाई के तुरंत बाद प्राधिकरण ने मलवा हटवाने के साथ पौधरोपण का काम भी शुरू कर दिया.
अवैध रूप से संचालित की जा रहीं थी दुकाने
प्राधिकरण की इस कार्रवाई का मुख्य केंद्र पतवाड़ी गांव से सटे क्षेत्र रहा, जहाँ 130 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध रूप से ऑटोमोबाइल, एल्यूमिनियम वर्क्स और मार्बल की दुकानों का संचालन किया जा रहा था. यह ज़मीन खसरा संख्या 663, 668, 670, 725, 729, 730, 739, 740 और 741 में आती है, जो प्राधिकरण की स्वामित्व वाली हरित पट्टी है.
पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा पहले से ही अवैध दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए गए थे, लेकिन बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसके बाद सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर परियोजना विभाग के महाप्रबंधक ए.के. सिंह के नेतृत्व में उद्यान एवं भूलेख विभाग की संयुक्त टीम ने नोएडा पुलिस बल की भारी मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई में एडिशनल सीपी हृदेश कठेरिया, एसीपी वीर सिंह, एसीपी दीक्षा सिंह और एसीपी वर्णिका सिंह भी मौजूद रहे.
इस बड़े अभियान में 8 जेसीबी और 8 डंपर की मदद से न सिर्फ अवैध निर्माण हटाया गया, बल्कि उसके मलबे को भी तेजी से साफ किया गया. प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसे ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया है.
अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई
रवि कुमार ने इस अभियान में शामिल टीम और पुलिस बल की सराहना की, वहीं एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने दो टूक चेतावनी दी कि ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संपत्ति को खरीदने या किराए पर लेने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें.
प्राधिकरण की ओर से ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि खाली कराई गई जमीन पर तुरंत पौधरोपण शुरू कर दिया गया है. इस कार्रवाई में ओएसडी रामनयन सिंह, डीजीएम संजय कुमार जैन, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, राजेश कुमार निम, पीपी मिश्र, तथा अन्य कई अधिकारी भी शामिल रहे. यह कार्रवाई जहां एक ओर प्राधिकरण की सक्रियता को दर्शाती है, वहीं शहर में हरित पट्टियों की रक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment