Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिले विकास के नए पंख, एसीईओ ने दी कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी

by Carbonmedia
()

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है. मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) प्रेरणा सिंह ने क्षेत्र का दौरा करते हुए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को स्वीकृति दी. इस दौरे के दौरान उन्होंने रोड, सीवर, अंडरपास और फुटओवर ब्रिज जैसी अधोसंरचनाओं का निरीक्षण किया और तेज़ी से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि गौड़ सिटी और इटैड़ा गोलचक्कर के पास फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण को हरी झंडी दी गई है. इसके साथ ही तिगड़ी गोलचक्कर के पास 60 मीटर रोड पर यूटर्न बनाने और सर्विस रोड को चौड़ा करने की अनुमति भी दे दी गई. सेक्टर-1 में 24 मीटर रोड और ऐस सिटी के सामने निर्माणाधीन 80 मीटर रोड को भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे 60 मीटर रोड को 130 मीटर रोड से जोड़ा जा सकेगा.
एसीईओ ने किया निरीक्षणग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि इकोटेक-3 क्षेत्र में 20 एमएलडी एसटीपी से सेक्टर-1 को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सीवर लाइन का निरीक्षण भी किया. उन्होंने सीवर कार्य शीघ्र पूरा करने और एसटीपी से निकलने वाले स्लज के निस्तारण के लिए ग्रीन एनर्जी विकल्प तलाशने के निर्देश दिए. गौड़ चौक पर बन रहे अंडरपास के कार्य की प्रगति को लेकर भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए और बिजली, गैस, सीवर लाइन आदि को शीघ्र शिफ्ट करने को कहा. यह सभी कदम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक और बुनियादी समस्याओं को कम करने के लिए लिए गए हैं.
वहीं ग्रेटर नोएडा में सीवर शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अब ग्रेटर नोएडा वासी सीवर से जुड़ी समस्याओं के लिए 9211825118 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायतों की निगरानी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर से की जाएगी. सेवा का औपचारिक शुभारंभ एसीईओ प्रेरणा सिंह ने किया. इस कार्य को तेजी से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment