Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला औषधि विभाग ने बुधवार को जेवर क्षेत्र में औचक छापेमारी की. इस दौरान औषधि निरीक्षक जय सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया और वहां बिक रही दवाओं की गुणवत्ता की जांच की. औषधि विभाग द्वारा मारे गए इस अचानक छापेमारी से इलाके के मेडिकल स्टोरो संचालकों में हड़कंप मच गया.
निरीक्षण के दौरान जेवर के टप्पल रोड स्थित दो प्रमुख मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की जिसमें सिद्धार्थ मेडिकल स्टोर और सैफी मेडिकल स्टोर को जांच के दायरे में लिया गया. यहां से दो-दो दवाओं के नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है. दवाओं के सैंपल संदिग्ध प्रतीत होने पर उनकी गुणवत्ता और मानकों की पुष्टि आवश्यक मानी गई. अगर दवाओं की गुणवत्ता में कमी या किसी भी तरह की कोई खामी पाई गई तो मेडिकल स्टोरों और उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारी ने दी जानकारीऔषधि निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बाजार में बिकने वाली दवाएं पूरी तरह सुरक्षित, प्रभावी और मानक अनुरूप हों. यदि प्रयोगशाला जांच में दवाएं अमानक पाई जाती हैं, तो संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल टीम द्वारा दवाओं के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही टीम की तरफ से कोई कठोर कार्रवाई की जाएगी.
इस छापेमारी से क्षेत्र के मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन की यह कार्रवाई जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है. औषधि विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि कोई भी नकली या घटिया दवाएं लोगों तक न पहुंच सकें. प्रशासन द्वारा की गई इस सख्ती को लेकर आमजन ने भी राहत की सांस ली है.
Greater Noida News: मेडिकल विभाग की टीम ने की औचक छापेमारी, जेवर के दो दुकानों से लिए चार नमूने
2