Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पीड़ित ने सूरजपुर पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी. आरोपी पीड़ित के साथ साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं.
ग्रेटर नोएडा सोशल मीडिया के जरिए शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ आरव और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है. इनके पास से दो मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वे वारदातों को अंजाम देने में करते थे.
पीड़ित ने दर्ज कराई थी शिकायतएडीसीपी हृदेश कुमार ने बताया कि 5 जुलाई 2025 को पीड़ित ने सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर उसे प्रेमजाल में फंसा रहे हैं. जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मानसी,संजू और नंदनी नाम की फर्जी पहचान से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाए और खुद को अविवाहित लड़की बताकर शादी का प्रस्ताव दिया.
धीरे-धीरे विश्वास जीतकर आरोपियों ने मेडिकल इमरजेंसी, पारिवारिक संकट और शादी की तैयारी के नाम पर पीड़ित से 4.50 लाख रुपये ठग लिए. जब पीड़ित ने शादी की बात आगे बढ़ाई तो आरोपियों ने खुद को उन लड़कियों का भाई बताकर धमकियां देनी शुरू कर दीं. यहां तक कि जेल भिजवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 20 हजार रुपये और ऐंठ लिए. साइबर सेल और पुलिस की तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपियों को धर दबोचा गया. दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों की तलाश में जुट गई है.
Greater Noida News: सोशल मीडिया पर लड़की बनकर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर करते थे ठगी
1