GST डिपार्टमेंट ने जोमैटो (इटर्नल) से 40 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड की है। यह टैक्स डिमांड जुलाई 2017 से मार्च 2020 के बीच के ऑडिट और जांच पर बेस्ड हैं। कंपनी को मिले 3 नोटिस में ₹17.19 करोड़ GST, ₹21.42 करोड़ ब्याज और ₹1.71 करोड़ पेनल्टी शामिल हैं। ये ऑर्डर GST जॉइंट कमिश्नर बेंगलुरु ने दिए हैं। कंपनी ने अपने रेगुलटरी फाइलिंग में बताया कि वह इस मांग को कोर्ट में चुनौती देने वाली है। कंपनी ने कहा है कि उन्हें कानून के हिसाब से अपने पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है। जल्द ही अपील की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। पहली तिमाही में इटरनल की कमाई 69% बढ़ी वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में 7,521 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 69.31% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 4,442 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कुल कमाई में से कर्मचारियों की सैलरी और टैक्स जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 25 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। सालाना आधार (2025 के अप्रैल-जून) पर यह 90% गिरा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 253 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। फूड डिलीवरी बिजनेस से आगे निकला क्विक कॉमर्स इटरनल ने बताया कि यह पहली तिमाही है, जब कंपनी के क्विक कॉमर्स सेगमेंट ने कंपनी के इतिहास में फूड डिलीवरी सेगमेंट की तुलना में ज्यादा नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) दर्ज की है। जून तिमाही में कंपनी के क्विक डिलीवरी सर्विस सेगमेंट (ब्लिंकिट) की नेट ऑर्डर वैल्यू ₹9,203 करोड़ रही। वहीं कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस की नेट ऑर्डर वैल्यू ₹8,967 करोड़ रही। दीपिंदर ने 2008 में बनाई थी फूडीबे
GST डिपार्टमेंट ने जोमैटो से ₹40 करोड़ टैक्स मांगा:इसमें ₹21.42 करोड़ का ब्याज शामिल; डिमांड को कोर्ट में चुनौती देगी कंपनी
9