पैसेंजर व्हीकल्स पर GST रेट्स में बदलाव के बाद ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों के दाम घटाने का ऐलान कर रही हैं। मारुति सुजुकी ने भी फेस्टिव सीजन से पहले अपनी कारों की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। इससे छोटी कारों से लेकर SUV तक सभी किफायती हो जाएंगी। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स में GST कट के बाद सभी मॉडल्स की वैरिएंट वाइस नई कीमतों की लिस्ट सामने आई है। हम यहां मारुति की सभी गाड़ियों के सभी वैरिएंट्स की नई कीमत शेयर कर रहे हैं… मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 मारुति की पॉपुलर एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो K10 के टॉप-एंड VXI+ पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 52,000 रुपए और VXI CNG वैरिएंट की कीमत में 53,000 रुपए की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का टॉप-एंड CNG वैरिएंट 53,000 रुपए की सस्ता होगा, जबकि बेस मॉडल की कीमत में 37,000 रुपए की कटौती की जाएगी। मारुति सुजुकी वैगन-आर मारुति सुजुकी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक वैगन-आर के ZXI+ वैरिएंट की कीमत में 64,000 रुपए की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी सेलेरियो भारत में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार मारुति सुजुकी सेलेरियो के कुछ वैरिएंट की कीमत में 64 हजार रुपए तक की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी ईको मारुति सुजुकी की पॉपुलर MPV ईको को AC वैरिएंट की कीमत में 60,000 रुपए तक की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट मारुति सुजुकी स्विफ्ट 1.06 लाख रुपए तक सस्ती हो गई है, जिससे इस पॉपुलर हैचबैक की वेल्यू और डिमांड बढ़ गई है। मारुति सुजुकी अर्टिगा मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV अर्टिगा के टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत में 47,000 रुपए की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी डिजायर भारत की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के हायर वैरिएंट्स की कीमतों में 87,000 रुपए तक की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा के हायर ट्रिम्स की कीमत में 48,000 रुपए तक की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी इग्निस मारुति सुजुकी इग्निस के टॉप वैरिएंट पर 69,000 रुपए और बेस मॉडल पर 50,000 रुपए तक की की गई है। मारुति सुजुकी बलेनो मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत में 80,000 रुपए की कटौती की जाएगी। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत में 1.11 लाख रुपए तक की कटौती की जाएगी। मारुति सुजुकी जिम्नी मारुति सुजुकी की ऑफ-रोड SUV जिम्नी 52,000 रुपए तक की कीमत में कटौती की गई है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा मिड साइज SUV ग्रैंड विटारा कीमत में 68,000 रुपए तक की कटौती के साथ अन्य SUV के लिए और भी अधिक मजबूत कॉम्पिटिटर बन गई है। मारुति सुजुकी XL6 मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी XL6 की कीमत में 52,000 रुपए तक की कटौती की गई है। मारुति सुजुकी इनविक्टो प्रमुख मारुति सुजुकी ने इनविक्टो में टॉप-एंड हाइब्रिड वैरिएंट पर कीमत में 61,000 रुपए तक की कटौती की है। छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया गया 3 सितंबर को GST काउंसिल ने छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया था। जबकि बड़ी कारों/SUV पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST स्लैब बरकरार है। कार मेकर्स ने इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतें कम की हैं और एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि त्योहारी तिमाही के दौरान मांग में बढ़ोतरी होगी। GST बदलाव से छोटी कार और 350cc तक की बाइक्स सस्ती होंगी लग्जरी कारों की कीमत भी घटेगी लग्जरी कारों पर GST को 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां थोड़ी सस्ती हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नए टैक्स स्लैब में GST से पहले लगने वाले कॉम्पेनसेशन सेस को खत्म कर दिया गया है। डिस्क्लेमर: सभी एक्स-शोरूम कीमतें दिल्ली की हैं। स्थानीय के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें, क्योंकि ये अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं।
GST-2.0 इफेक्ट, ₹1.11 लाख तक सस्ती हुई मारुति की गाड़ियां:अल्टो, स्विफ्ट से लेकर ग्रैंड विटारा तक के दाम घटे, जानें सभी कारों की नई कीमतें
2