Gujarat: अलकायदा से जुड़े संदिग्ध आतंकी के भाई ने कैमरे पर कहा, ‘हमें उसने कभी कुछ नहीं बताया’

by Carbonmedia
()

गुजरात एटीएस को बुधवार (23 जुलाई) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. एटीएस ने अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया. जिन चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम  मोहम्मद फैक, सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फरदीन और जीशान अली हैं. अब सैफुल्लाह कुरैशी के भाई ने मीडिया से बातचीत की. भाई ने कहा कि वो फोन पर क्या करता था हमें पता नहीं.
मीडिया से बातचीत में सैफुल्लाह के भाई अमीन कुरैशी ने कहा, “हमें कुछ पता नहीं है. वो फोन पर क्या करता था, हमें वो भी पता नहीं है. उसके पास उसका फोन रहता था.”
अमीन कुरैशी ने कहा;
वो फोन के साथ क्या करता था हमें पता नहीं हैवो जॉब से आता था और रात को फोन लेकर बैठता थावो कुछ भी करता रहता थाउसको साढ़े नौ बजे पुलिस ले गईहमें दस बजे पता चलावो जॉब पर काम कर रहा था वहां से पुलिस ले गई
घर में उसका स्वभाव अच्छा था- भाई
सैफुल्लाह के भाई ने आगे कहा, “हमें कभी कुछ उसने बताया ही नहीं. हमको कुछ पता ही नहीं चला. घर में उसका स्वभाव अच्छा था. सबसे बात करता था. खुशी से रहता था. घर में दस लोग हैं.”

VIDEO | The Gujarat ATS has arrested four persons for their alleged links to Al-Qaeda in the Indian Subcontinent (AQIS), a banned terror outfit.Ameen Qureshi, brother of the arrested accused Sefullah Kureshi, says, “We had no idea what he was involved in; we were completely… pic.twitter.com/ePXsWmYxkg
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2025

गुजरात ATS के डीआईजी ने क्या कहा?
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने कहा कि गुजरात एटीएस के डिप्टी एसपी हर्ष उपाध्याय को पिछले 10 जून को सूचना मिली थी कि पांच इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैं जो अलकायदा की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. बहुत लोगों को धार्मिक आधार पर डेमोक्रेसी के विरुद्ध, भारत के विरुद्ध साहित्य शेयर कर रहे हैं.

STORY | Gujarat ATS busts terror module linked to Al-Qaeda in Indian Subcontinent; arrests 4 membersREAD: https://t.co/50dkYJa9XhVIDEO | Gujarat ATS DIG Sunil Joshi says, “Gujarat ATS Deputy SP Harsh Upadhyay received information on June 10 regarding five Instagram accounts.… pic.twitter.com/aiwxL9aiwK
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2025

कौन कहां का रहने वाला?
इसके आगे उन्होंने बताया कि इस सूचना को सीनियर अधिकारी के साथ शेयर किया गया. एक टेक्निकल टीम बनाई गई. चार की पहचान की गई. फरदीन शेख अहमदाबाद, मोहम्मद फैक दिल्ली के चांदनी चौक, जीशान अली नोएडा और सैफुल्लाह कुरैशी अरवली का रहने वाला है. इन चारों लोगों पर नजर रखी गई. इनकी फिजिकल मूवमेंट पर संदेह हुआ.  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment